About Us
bncnews.co.in की स्थापना 08 दिसंबर 2020 को वरिष्ठ पत्रकार श्री अब्दुल जब्बार खान के नेतृत्व में की गई थी। बहुत कम समय में यह मध्यप्रदेश का सबसे लोकप्रिय हिन्दी न्यूज पोर्टल बन गया एवं लगातार अपनी प्रति ष्ठा बरकरार रखे हुए है।
bncnews.co.in का उद्देश्य दुनिया भर में मौजूद देश के मूल निवासियों तक देश की खबरों को पहुंचाना है। bncnews.co.in शुरूआत से पहले तक ऐसा कोई माध्यम नहीं था जो पूरे बुरहानपुर की खबरों को एक साथ प्रकाशित करता हो। मध्यप्रदेश की 8 करोड़ से ज्यादा आबादी की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने एवं बिना भेदभाव के समाचारों को आम जन तक पहुंचाने का लक्ष्य लेकर इसकी शुरूआत की गई।
bncnews.co.in ना केवल मध्यप्रदेश की खबरों से पूरी दुनिया को अपडेट कराती है बल्कि देश और दुनिया की खबरें भी मध्यप्रदेश के पाठकों तक पहुंचाती है। कई ऐसे ज्वलंत मुद्दों को यहां उठाया जाता है, जिन्हें विभिन्न बंधनों के कारण प्रिंट मीडिया या टीवी चैनलों में स्थान नहीं मिल पाता।
bncnews.co.in स्वतंत्र पत्रकारिता के लिए मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा मंच है। यहां विभिन्न समाचार पत्रों/टीवी चैनलों में कार्यरत पत्रकार अपनी महत्वपूर्ण खबरें प्रकाशन हेतु प्रेषित करते हैं ताकि उनके मुद्दे एवं स्थानीय समस्याएं पूरे प्रदेश के नोटिस में आ सकें।
bncnews.co.in नागरिक पत्रकारिता का स्वागत करती है। यहां मध्यप्रदेश के आम नागरिक, कर्मचारी, व्यापारी, उपभोक्ता, विद्यार्थी एवं अन्य सभी वर्गों के लोग अपनी समस्याएं रखते हैं। सरकार की नीतियों पर यहां समीक्षा होती है। सभी वर्गों का यहां स्वागत किया जाता है।
bncnews.co.in किसी भी विषय में सभी पक्षों का सादर स्वागत करती है। हम तटस्थता के धर्म का पालन करते हैं एवं प्रकाशित खबरों, लेख एवं विचारों के विरुद्ध प्राप्त होने वाले खंडन, लेख या विचारों को भी प्रमुखता से प्रकाशित करते हैं।
bncnews.co.in की अपनी कोई समाचार नीति नहीं है। जो भी मप्र के हित में हो, प्रकाशन हेतु स्वीकार्य है। इसकी अपनी कोई सीमाएं एवं समाचार लिखने के कोई नियम भी नहीं हैं। लोग अपनी बात जिस तरीके से प्रस्तुत करना चाहें कर सकते हैं।
हम अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का पूरा उपयोग करने की नीति का समर्थन करते हैं एवं इसके तहत पूरे मध्यप्रदेश को एक साझा मंच उपलब्ध कराते हैं ताकि सभी लोग एक ही स्थान पर स्वतंत्रता पूर्वक अपनी अपनी बात रख सकें।
---------------------------------------------------
BNC न्यूज़ - खबर पल पल की में आपका बहुत-बहुत स्वागत है BNC न्यूज़ एक न्यूज़ पोर्टल हैं तथा BNC न्यूज़ एक "इको फ्रेंडली सिस्टम" हैं। आपको दिखायेंगे देश दुनिया भर की ताजा तरीन खबरे। BNC न्यूज़ की स्थापना " 9 दिसम्बर 2020" को गई थी। BNC न्यूज़ का उद्देश्य आप तक बेहतर खबरों को पहुँचना हैं जिससे आपको "अधिकतम संतुष्टि" की प्राप्ति हो । BNC न्यूज़ राजनैतिक, सामाजिक, धार्मिक, एवं आर्थिक संबंधित संगठन या पार्टी का समर्थन नही करता है । BNC न्यूज चैनल की लाइव खबरों व ब्रेकिंग न्यूज के लिए बने रहे हमारे साथ। तो फिर मिलते है ताज़ा खबर के साथ ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------- BNC न्यूज़ मध्यप्रदेश बुरहानपुर का एक वेब मिडिया पोर्टल हे जो की शोशल मिडिया पर वेबसाइट और YouTube के ज़र्ये आप की खबरों को लोगो तक पहुचाने का कम करता हे हमारा BNC न्यूज़ प्रेस मिडिया नहीं बलके वेब मिडिया हे जोकि भारत सरकार की वेबसाइट उद्दोग आधार से रजिस्टर हे हमारा रजिस्टेशं न, UDYAM-MP-07-0000513 भारत सरकार द्वारा प्राप्त CERTIFICATE हमारा मकसद लोगो तक सही खबर पहुचना हे note. हम एक Business की तरहा काम करते हे
If you have any query regrading Site, Advertisement and any other issue, please feel free to contact at bncnews24@gmail.com