दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है, और अब इसका असर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर में भी देखने को मिला। यहां से तीन अहम तस्वीरें सामने आईं, जो यह साबित करती हैं कि भले ही विचारधारा अलग हो, लेकिन जब बात देश पर हमले की हो, तो हर भारतीय एकजुट हो जाता है।
पहली तस्वीर कांग्रेस की
गांधी चौक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांधी प्रतिमा के सामने कैंडल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष हर्ष रिंकू टाक ने स्पष्ट शब्दों में कहा, "अब वक्त भाषणों का नहीं, कार्रवाई का है।" उन्होंने केंद्र सरकार से आतंक के खिलाफ ठोस कदम उठाने की मांग की।
दूसरी तस्वीर भाजपा की
भाजपा की ओर से शहर के प्रमुख चौराहों से मशाल यात्रा निकाली गई। युवा नेता गजेंद्र पाटिल ने दीपक जलाकर श्रद्धांजलि दी और प्रधानमंत्री मोदी से अपील की कि आतंकियों के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया जाए।
तीसरी तस्वीर मुस्लिम संगठनों की
मुस्लिम संगठनों ने भी हाथों में तिरंगा लेकर, मोमबत्तियां जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने साफ कहा, “आतंकवाद का इस्लाम से कोई लेना-देना नहीं। बेगुनाहों की हत्या करने वाले इंसान नहीं हो सकते।”
तीनों तस्वीरों में भले ही दल और संगठन अलग हों, लेकिन संदेश एक ही था—आतंकवाद के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और शहीदों को न्याय मिले। बुरहानपुर की ये एकजुटता पूरे देश को एकता और साहस का संदेश देती है।