दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। हैदराबाद सांसद असद उद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के नगर अध्यक्ष एडवोकेट जहीर उद्दीन अर्श ने बुरहानपुर शहर में प्रस्तावित तीन मेलों की अनुमति को निरस्त करने की मांग जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक से की है। साथ ही, उन्होंने अमनपसंद नागरिकों से अपील की है कि वे शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु इन मेलों का बहिष्कार करें।
एडवोकेट ज़हिर उद्दीन अर्श ने पत्र में उल्लेख किया कि ईद, चैत्र नवरात्रि, रामनवमी और बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की जयंती जैसे प्रमुख त्यौहार नजदीक हैं। ऐसे में शहर में हुसैन मैरिज गार्डन, श्रीकृष्ण मंगल परिसर और डीमार्ट के पास आयोजित किए जा रहे मेलों से शांति व्यवस्था प्रभावित हो सकती है। उन्होंने पूर्व में श्रीकृष्ण मंगल परिसर में हुए विवाद का हवाला देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से दो समुदायों में टकराव की आशंका रहती है।
उन्होंने प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि इन मेलों की अनुमति दी गई है, तो उसे तुरंत निरस्त किया जाए। साथ ही एसडीएम कार्यालय से मिली अनुमति की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आयोजक निर्धारित गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं या नहीं। किसी भी सेवा शर्त का उल्लंघन पाए जाने पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
अपने बयान में एडवोकेट जहीर उद्दीन अर्श ने विशेषकर महिलाओं और बच्चों से अपील की है कि वे इन मेलों से दूर रहें और शहर में सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने में सहयोग करें। अब देखने वाली बात यह होगी कि जिला प्रशासन इस मांग को कितनी गंभीरता से लेता है और क्या निर्णय लेता है।