दानिश रज़ा खान बुरहानपुर: बुरहानपुर में होली का खुमार चढ़ने लगा है और बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है। शहर के प्रमुख बाजारों में रंग, गुलाल, पिचकारी और होली से जुड़े अन्य सामानों की दुकानें सज चुकी हैं। दुकानदारों ने पूरी तैयारी कर रखी है, लेकिन अभी तक खरीदारों की भीड़ उस स्तर पर नहीं पहुंची है, जिसकी उन्हें उम्मीद थी।
दुकानदारों का कहना है कि महंगाई और आर्थिक मंदी की वजह से इस बार बाजार की रफ्तार धीमी है। हालांकि, उन्हें उम्मीद है कि जैसे-जैसे होली का दिन नजदीक आएगा, वैसे ही ग्राहकों की संख्या में इजाफा होगा और बिक्री बढ़ेगी। शहर में इस बार होली के लिए पारंपरिक रंग और गुलाल के साथ-साथ हर्बल रंगों की भी मांग बढ़ी है। लोग अब त्वचा के लिए सुरक्षित गुलाल और प्राकृतिक रंगों की ओर ज्यादा आकर्षित हो रहे हैं।
बच्चों के लिए बाजार में इस बार कार्टून थीम वाली पिचकारियां और वॉटर गन उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत 10 रुपये से लेकर 500 रुपये तक है। दुकानदारों के अनुसार, बच्चों में सबसे ज्यादा डोरेमोन, स्पाइडरमैन और मिकी माउस जैसी डिज़ाइन वाली पिचकारियों की डिमांड है।
हालांकि, दुकानों पर सजावट पूरी हो चुकी है और दुकानदारों ने स्टॉक भरकर रखा हुआ है, लेकिन अब तक ग्राहकों की संख्या उतनी नहीं दिख रही, जितनी हर साल इस समय पर रहती थी। एक दुकानदार ने बताया कि इस बार व्यापार में उछाल नहीं है, लेकिन जैसे-जैसे होली नजदीक आएगी, वैसे ही बिक्री में तेजी आएगी।
होली को लेकर बाजारों में हलचल तो बढ़ रही है, लेकिन अब भी ग्राहकों की बड़ी भीड़ का इंतजार है। दुकानदारों को उम्मीद है कि आखिरी के दो-तीन दिनों में बाजार में रौनक लौटेगी और उनका कारोबार अच्छा चलेगा।