google.com, pub-7060990374677024, DIRECT, f08c47fec0942fa0 जिले के एक मात्र सहकारी शकर कारखाने चुनाव को लेकर कांग्रेस बीेजेपी के बीच सियासी घमासान
Type Here to Get Search Results !

जिले के एक मात्र सहकारी शकर कारखाने चुनाव को लेकर कांग्रेस बीेजेपी के बीच सियासी घमासान


दानिश रज़ा खान बुरहानपुर: बुरहानपुर जिले की एक मात्र सहकारी क्षेत्र की देश की अग्रणी नवलसिंह सहकारी शकर कारखाना के संचालक मंडल के लिए 13 साल बाद चुनाव किए जा रहे है 13 साल से कारखाना के संस्थापक व दिवंगत सांसद शिवकुमार सिंह की पत्नी व बुरहानपुर के निर्देलीय विधायक रहे ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा की भाभी कारखाने की अध्यक्ष रही है उन्होने आरोप लगाया बीजेपी और राज्य सरकार के इशारे पर करीब 6700 किसान मतदाताओं में से 6 हजार को अपात्र घोषित कर दिया गया है जो कि देशभर में मुनाफा देने वाले इस शकर कारखाने को बंद करने का षडयंत्र है उधर बीजेपी ने आरोपो को निराधार बताते हुए कहा चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी व सहकारी नियमों के अनुसार की जा रही है उधर किसान भी चाहते है अब कारखाने की कमान असल गन्ना उत्पादक किसानों के पास आए


बुरहानपुर जिले में सहकारी क्षेत्र में स्थापित एक मात्र नवलसिंह सहकारी शकर कारखना के संचालक मंडल के 13 साल बाद चुनाव कराए जा रहे है अबतक इस काऱखाने की कमान कारखाने के संस्थापक खंडवा के दिवंगत सांसद ठाकुर शिवकुमार सिंह की पत्नी किशोरीदेवी शिवकुमार सिंह व उनके परिवार के पास रही है करीब 6700 गन्ना किसानों में से 6000 हजार किसानों को अपात्र घोषित किया गया है यह सारी प्रक्रिया पर सियासत तेज हो गई है कारखाना की अध्यक्ष रही किशोरीदेवी शिवकुमार सिंह ने कहा यह बीजेपी और सत्ता के इशारे पर इस काऱखाने को बंद करने की साजिश का एक हिस्सा है इसके बाद पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने भी समर्थन करते हुए अपने ट्वीटर हैंडल एक्स पर लिखा है कि अब बुरहानपुर का नवलसिंह सहकारी शक्कर कारखाना बीजेपी के दुर्भाग्यपूर्ण सियासी षडयंत्र का शिकार हो रहा है प्रत्यायुक्तों (डेलीगेट्स) के लिए 150 नामांकन फार्म भरे गए जिसमें से 100 नामांकन फार्म बीजेपी नेताओं के इशारे पर रिजेक्ट कर दिए गए जबकि पूरी प्रक्रिया की पारदर्शिता को माननीय उच्च न्यायालय ने दिशा निर्देशित किया था किंतु अब गहरा गंभीर संदेह पैदा हो गया है कांग्रेस मोहन सरकार की मजदूर किसान विरोधी ऐसी नीतियों की निंदा करती है हम इसके खिलाफ लडेंदे


बीजेपी नेताओं व प्रदेश सरकार पर लगाए आरोपो पर पलटवार करते हुए बीजेपी जिला महामंत्री राहुल जाधव ने सभी आरोपो को निराधार बताते हुए कहा सारी चुनाव प्रक्रिया नियम से संपादित की जा रही है कारखाना में ठाकुर परिवार की सत्ता चले जाने की उनकी बौखलाहट है इस बार शकर कारखाना की बागडोर असल गन्ना उत्पादक किसानों के हाथो में होगी


शकर कारखाना के कामकाज पर पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह शेरा व उनके भतीजो के दखल से किसान व कारखाना के डेलीगेट्स खासे नारज है किसानों ने कहा ठाकुर परिवार हर बार दिवंगत सांसद ठाकुर शिवकुमार सिंह की पत्नी को आगे करके इमोशनल कार्ड खेलता है लेकिन इस बार किसान जागरूक हो गए है अब गन्ना उत्पाद किसान कारखाने के संचालन की जिम्मेदार ठाकुर परिवार से लेकर दूसरे किसानों को देने की तैयारी कर रहा है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Translate

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies