दानिश रज़ा खान बुरहानपुर: जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन बुरहानपुर का चुनाव निर्विरोध संपन्न हो गया। 3 फरवरी को आयोजित बैठक में यह फैसला लिया गया कि चुनाव कराए जाएंगे, जिसमें 11 फरवरी को नामांकन एवं नाम वापसी की प्रक्रिया पूरी की गई।
पहले तय किया गया था कि यदि कोई पद निर्विरोध नहीं होता तो 23 फरवरी को मतदान कराया जाएगा और उसी दिन समिति के चुनाव परिणामों की घोषणा होगी। हालांकि, सभी सदस्यों ने सहमति व्यक्त की कि मतदान की आवश्यकता न पड़े और सभी पदों पर निर्विरोध चुनाव संपन्न हो गया।
चुनाव अधिकारी नीरज कक्कड़ ने निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण करवाई। इस दौरान समिति के सभी सदस्यों ने शपथ ली और अपनी जिम्मेदारियों को पूरी निष्ठा से निभाने का संकल्प लिया।
नवनिर्वाचित समिति के पदाधिकारी
- अध्यक्ष: मनोज अगनानी
- सचिव: शरद जैन
- कोषाध्यक्ष: ऋषि राज गुजराती
- संगठन सचिव: आदेश पाटीदार
- सह सचिव: अब्दुल माजिद खान
- पीआरओ: दीपक पहुजा
- मीडिया प्रभारी: रविन्द्र खरबंदा
चुनाव अधिकारी:
- अजय खन्ना
- गोवर्धन श्रॉफ
- नीरज कक्कड़
तीनों चुनाव अधिकारियों की देखरेख में चुनाव प्रक्रिया को सफलतापूर्वक संपन्न कराया गया। चुनाव के पश्चात समिति के सभी सदस्यों ने निर्वाचित पदाधिकारियों का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने लिया संकल्प:
समिति के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने आश्वासन दिया कि वे संगठन की सभी समस्याओं का समाधान करेंगे और केमिस्ट एवं ड्रगिस्ट समुदाय के हितों की रक्षा हेतु कार्य करेंगे।