हाईकोर्ट द्वारा याचिका खारिज होने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने उठाई मांग
भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने राज्य सरकार से 27% ओबीसी आरक्षण को तुरंत लागू करने की मांग की है। यह बयान तब आया जब जबलपुर हाईकोर्ट ने ओबीसी आरक्षण के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया।
कमलनाथ ने इसे कांग्रेस की नीतियों की जीत बताते हुए कहा कि उनकी सरकार ने 2019 में 27% ओबीसी आरक्षण लागू किया था, लेकिन भाजपा सरकार ने इसे कमजोर करने की साजिश रची। उन्होंने आरोप लगाया कि शिवराज सरकार ने कोर्ट के आदेश का गलत इस्तेमाल कर ओबीसी आरक्षण को रोकने का प्रयास किया।
पूर्व मुख्यमंत्री ने मुख्यमंत्री से अपील की कि अब सभी भर्तियों में 27% ओबीसी आरक्षण को लागू किया जाए, क्योंकि हाईकोर्ट के फैसले ने इस पर कोई बाधा नहीं छोड़ी है।