ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा और योजनाओं के क्रियान्वयन पर होगा विचार-विमर्श
दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। ग्रामीण विकास कार्यों की समीक्षा, शासकीय योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन और जनसमस्याओं के समाधान को लेकर 31 जनवरी और 1 फरवरी को जिला पंचायत क्षेत्रवार बैठकें आयोजित की जाएंगी। इन बैठकों में विधायक एवं भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अर्चना चिटनिस (दीदी) की उपस्थिति में विभिन्न विषयों पर चर्चा होगी।
बैठकों में जिला पंचायत के सभी जनप्रतिनिधि, पंचायत सदस्य, अधिकारी, सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक और विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहेंगे। 31 जनवरी को दो बैठकें होंगी—एक सुबह 11 बजे जिला पंचायत कार्यालय में और दूसरी इच्छापुर के ग्राम धामनगांव में। वहीं, 1 फरवरी को फोफनार के सामुदायिक भवन में बैठक आयोजित की जाएगी।
श्रीमती चिटनिस ने कहा कि इन बैठकों का मुख्य उद्देश्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को पात्र हितग्राहियों तक सुचारू रूप से पहुँचाना और विकास कार्यों की गति को तेज करना है।