सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयास से नगरवासियों को मिली सौगात
दानिश रज़ा खान बुरहानपुर। नेपानगर के मातापुर बाजार में रेलवे गेट के पास प्रस्तावित अंडरपास के निर्माण कार्य को आखिरकार हरी झंडी मिल गई है। खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील के प्रयासों से रेलवे ने ड्राइंग को स्वीकृति दे दी है, जिससे अब फरवरी में अंडरपास का कार्य शुरू होगा।
सांसद पाटील ने बताया कि रेलवे ने पहले ही टेंडर जारी कर दिया था, लेकिन ड्राइंग की मंजूरी नहीं मिलने से कार्य अटका हुआ था। अब यह बाधा दूर हो गई है और जल्द ही निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। उल्लेखनीय है कि रेलवे ओवरब्रिज बनने के बाद रेलवे गेट बंद होने से स्थानीय लोगों और व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। अंडरपास की मांग लंबे समय से की जा रही थी, जिससे नगरवासियों और व्यापारियों ने सांसद के प्रयासों के लिए आभार जताया है।
सांसद पाटील ने यह भी स्पष्ट किया कि रेलवे द्वारा हाल ही में तीसरी और चौथी लाइन स्वीकृत किए जाने के बावजूद अंडरपास का निर्माण प्रभावित नहीं होगा। इसे इस तरह डिजाइन किया गया है कि भविष्य में नई रेल लाइनें बनने पर भी यह निर्बाध रूप से उपयोग में आ सके।