भोपाल/ बुरहानपुर MP। संवाददाता दानिश रज़ा खान। मुंबई एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की जांच में मध्यप्रदेश के कई ज़िलों के नाम उभर कर सामने आये है। सूत्रों के अनुसार इसमें उज्जैन, ओम्कारेश्वर, खंडवा, बुरहानपुर का नाम शामिल है वही उज्जैन व ओंकारेश्वर में तो मुंबई क्राइम ब्रांच ने अपना सर्चिंग अभियान भी चलाया है। वही बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे लॉरेंस बिश्नोई गैंग का हाथ होने की पुष्टि के बाद क्राइम ब्रांच की टीम उज्जैन व ओम्कारेश्वर समेत महाराष्ट्र सीमावर्ती ज़िलें बुरहानपुर, खंडवा और आसपास के इलाकों में सक्रिय हो गई है। सूत्रों के अनुसार मुंबई क्राइम ब्रांच को आशंका है कि बुरहानपुर, खंडवा, महाराष्ट्र सीमावर्ती ज़िलें होने के कारण हत्यारे इन जिलों में पनाह ले सकते हैं जिस वजह से उज्जैन, ओंकारेश्वर के बाद बुरहानपुर और खंडवा पर भी मुंबई पुलिस की नज़र है
वही सूत्रों के अनुसार, मुंबई क्राइम ब्रांच को उज्जैन से जुड़े कुछ संदिग्धों के इनपुट मिले हैं, जिनका कनेक्शन बाबा सिद्दीकी हत्याकांड से जोड़ा जा रहा है। इसके साथ ही, महाराष्ट्र की सीमा से लगे बुरहानपुर, खंडवा और आसपास के इलाकों में पुलिस को अलर्ट मोड़ मे है। सूत्रों के अनुसार बुरहानपुर, खंडवा और उसके आसपास के धार्मिक स्थलों पर भी नज़र रखी जा रही है, क्योंकि यह आशंका है कि हत्याकांड से जुड़े फरार आरोपी वहां शरण ले सकते हैं।
लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्याकांड की जिम्मेदारी ली है, और पुलिस हत्या से जुड़े संदिग्धों की तलाश में उज्जैन, ओंकारेश्वर, खंडवा, बुरहानपुर सहित मध्यप्रदेश के अन्य जिलों में सक्रिय है।
हलाकि इस मामले मे बुरहानपुर पुलिस के एक उच्च अधिकारी ने जानकारी डदेते हुए बताया की मुंबई क्राइम ब्रांच बुरहानपुर आ सकती है लेकिन आएगी तो बुरहानपुर पुलिस को ज़रूर सुचना देगी, लेकिन हमारे सूत्रों के मुताबिक मुंबई क्राइम ब्राँच की नज़र बुरहानपुर पर है, यह खबर सिर्फ सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर बनाई हुई है