बुरहानपुर: दानिश रज़ा खान: खंडवा लोकसभा सांसद ज्ञानेश्वर पाटील और नेपानगर विधायक मंजू दादू ने भोपाल में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर नेपानगर विधानसभा के खकनार क्षेत्र में हाल ही में आई आंधी-तूफान और ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए मुआवजे की जल्द स्वीकृति की मांग की। इसके अलावा, असीर-चांदनी मुख्य जिला मार्ग पर पांधार नदी पर उच्चस्तरीय पुल निर्माण के लिए भी पत्र सौंपकर स्वीकृति का अनुरोध किया। मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया कि प्रभावित किसानों को जल्द मुआवजा राशि जारी की जाएगी और पुल निर्माण के लिए स्वीकृति भी दी जाएगी।
किसानों के मुआवजे की मांग
सांसद और विधायक ने पत्र में बताया कि हाल ही में हुई असमय बारिश, आंधी और ओलावृष्टि से नेपानगर विधानसभा क्षेत्र के खकनार क्षेत्र में केले, सोयाबीन, हल्दी और अन्य फसलों को भारी नुकसान हुआ है। वर्तमान में जिला प्रशासन द्वारा सर्वेक्षण किया जा रहा है। उन्होंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि इस आपदा के समय किसानों को अधिक से अधिक मुआवजा प्रदान कर राहत दी जाए, ताकि वे इस संकट से उबर सकें।
पांधार नदी पर पुल निर्माण की जरूरत
इसके साथ ही, असीर-चांदनी मुख्य जिला मार्ग पर पांधार नदी पर स्थित पुल पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है, जिससे करीब 110 से 120 गांवों के लोगों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिला प्रशासन ने पुल को पूरी तरह बंद कर दिया है, जिससे लोगों के लिए वैकल्पिक मार्ग नहीं बचा है। सांसद और विधायक ने मुख्यमंत्री से इस पुल के निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति की अपील की, ताकि लोगों को जल्द राहत मिल सके।
मुख्यमंत्री ने दोनों जनप्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि सरकार इन मांगों पर जल्द ही कार्रवाई करेगी और किसानों और क्षेत्रवासियों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जाएगी।