google.com, pub-7060990374677024, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बुरहानपुर में आर्मी स्पेशल ट्रेन उड़ाने की साजिश का मास्टरमाइंड निकला रेलवे कर्मचारी, RPF के डॉग ‘जेम्स’ ने सूंघकर दबोचा
Type Here to Get Search Results !

बुरहानपुर में आर्मी स्पेशल ट्रेन उड़ाने की साजिश का मास्टरमाइंड निकला रेलवे कर्मचारी, RPF के डॉग ‘जेम्स’ ने सूंघकर दबोचा

बुरहानपुर- दानिश रज़ा खान: मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रेलवे ट्रैक पर डेटोनेटर लगाकर आर्मी स्पेशल ट्रेन को उड़ाने की साजिश का मास्टरमाइंड रेलवे का ही कर्मचारी निकला। आरोपी साबिर, जो रेलवे के रेल पथ विभाग में मेट के पद पर तैनात था, को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। साबिर ने शराब के नशे में ट्रैक पर डेटोनेटर रखकर इस घटना को अंजाम दिया। रेलवे के एक चश्मदीद ने घटनास्थल पर साबिर की बाइक देखी थी, जिसके बाद उस पर शक गहराया।


डॉग ‘जेम्स’ ने सूंघकर आरोपी की पहचान की

घटना के बाद आरपीएफ (RPF) भुसावल के खोजी कुत्ते ‘जेम्स’ ने घटनास्थल से सुबूत सूंघते हुए साबिर तक पहुंचाया, जिसके आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया। आरोपी साबिर की उम्र 38 वर्ष है और वह यूनिट नंबर 14, रेल पथ विभाग, सागफाटा में कार्यरत था। साबिर के खिलाफ आरपीएफ थाना खंडवा में मामला दर्ज कर लिया गया है, जिसमें धारा 3(अ) रेल संपत्ति (विधि विरुद्ध कब्जा) अधिनियम 1966, संशोधित अधिनियम 2012 और धारा 153 रेल अधिनियम 1989 संशोधित अधिनियम 2003 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।


नाराजगी में रखे थे डेटोनेटर

मामले की जांच में सामने आया कि साबिर ड्यूटी को लेकर नाराज था, जिसके चलते उसने इस खतरनाक कदम को उठाया। आर्मी स्पेशल ट्रेन के इंजन से डेटोनेटर टकराने पर धमाका हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया। बताया जा रहा है कि आरोपी ने कोहरा हटाने वाले डेटोनेटर का इस्तेमाल किया था।


जांच में जुटी ATS और NIA

इस गंभीर मामले की जांच एनआईए (NIA), मध्य प्रदेश एटीएस (MP ATS), और आरपीएफ (RPF) द्वारा संयुक्त रूप से की जा रही है। घटना के बाद सुरक्षा एजेंसियों की सक्रियता बढ़ गई है। पुलिस ने आरोपी साबिर के दो साथियों को भी हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।


आगे की कार्रवाई

मामले की जांच खंडवा के उप निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह द्वारा की जा रही है। रेलवे ट्रैक पर इस प्रकार की साजिश ने रेलवे सुरक्षा और जांच एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है। इस घटना ने रेलवे में सुरक्षा इंतजामों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं और भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी सतर्कता बरती जा रही है 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Translate

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies