बुरहानपुर, दानिश रज़ा खान: मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले में जारी जोरदार बारिश से ताप्ती नदी का जलस्तर खतरनाक स्तर तक बढ़ गया है, जिसके चलते ऐतिहासिक लाल देवल का आधा हिस्सा पानी में डूब गया है। लगातार हो रही मूसलधार बारिश से ताप्ती नदी में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं,
बीती रात से जारी है बारिश का सिलसिला
मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में बीती रात से भारी बारिश का सिलसिला जारी है, जिसका असर बुरहानपुर जिले में भी देखने को मिल रहा है। ताप्ती नदी में जलस्तर के तेजी से बढ़ने के कारण प्रशासन ने लोगों को नदी किनारे न जाने की चेतावनी दी है।