Burhanpur, दानिश रज़ा खान: थाना लालबाग पुलिस ने एक चोरी के मामले का सफलतापूर्वक पर्दाफाश किया है। प्रभात गश्त के दौरान पुलिस ने बैंक कॉलोनी के पास से चोरी के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया और उनके कब्जे से 75,000 रुपये मूल्य के सोने-चांदी के गहने बरामद किए।
गश्त के दौरान मिली सूचना
आज, 18 अगस्त 2024 को, प्रभात गश्त के दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बैंक कॉलोनी के पीछे स्थित एक बंद घर में घुसे हुए हैं। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को घर के अंदर छिपा पाया और उन्हें तुरंत हिरासत में लिया। पुलिस थाने में पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपनी पहचान राजेश (25) और दिनेश (20) के रूप में बताई।
7-8 महीने पहले की थी चोरी
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 7-8 महीने पहले बुरहानपुर जिले में एक चोरी की घटना को अंजाम दिया था। लालबाग थाने के अपराध क्रमांक 68/2024 में दर्ज इस चोरी में उन्होंने ड्रीम लेंड सिटी के एक घर से सोने-चांदी के जेवरात चुराए थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी किए गए गहनों को पब्लिक स्कूल के पीछे बने एक खंडहर में छिपा रखा था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया।
सराहनीय पुलिस कार्यवाही
इस सफल अभियान में निरीक्षक अमित सिंह जादौन, उपनिरीक्षक महेंद्र ऊईके, प्र.आर. विक्रम चौहान, प्र.आर. सुभाष मोरे, आर. नितेश सपकाडे, और आर. दीपांशु पटेल की सराहनीय भूमिका रही। पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार द्वारा जारी निर्देशों के तहत, टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चोरी के इस मामले को सुलझाया और आरोपियों को गिरफ्तार किया।
लालबाग पुलिस की इस त्वरित और प्रभावी कार्यवाही ने बुरहानपुर के नागरिकों में सुरक्षा की भावना को और मजबूत किया है।