बुरहानपुर, दानिश रज़ा खान: संभागायुक्त दीपक सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को शासकीय आयुर्वेद महाविद्यालय एवं चिकित्सालय की कार्यकारिणी समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में आयुर्वेद महाविद्यालय से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई और विकास कार्यों को तेजी से पूरा करने के लिए उपसमिति गठित करने का निर्णय लिया गया। यह उपसमिति कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्य करेगी और अपनी अनुशंसाएं कार्यकारिणी समिति के समक्ष प्रस्तुत करेगी।
पर्यावरण संरक्षण का संदेश: पारिजात का पौधारोपण
बैठक से पहले, संभागायुक्त दीपक सिंह ने आयुर्वेद महाविद्यालय परिसर में पारिजात का पौधा लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि हर्बल गार्डन और नर्सरी तैयार करने से पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ आय के स्रोतों में भी वृद्धि होगी।
महत्वपूर्ण निर्देश और विकास की योजनाएं
बैठक में आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई। संभागायुक्त दीपक सिंह ने आयुर्वेद महाविद्यालय के लिए 10 प्राइवेट कमरे, ऑपरेशन थिएटर, ऑडिटोरियम और पार्किंग शेड के निर्माण के लिए आवश्यक स्टीमेट तैयार करने के निर्देश कार्यपालन यंत्री पीआईयू को दिए। उन्होंने फायनेंस कमेटी की बैठक जल्द आयोजित करने और प्रस्तावित बिंदुओं पर स्वीकृति देने के लिए आवश्यक कदम उठाने के भी निर्देश दिए।
बैठक में उपस्थित अधिकारीगण
बैठक में बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल, अपर कलेक्टर वीरसिंह चौहान, प्रधानाचार्य डॉ. रश्मि रेखा मिश्रा, जिला आयुष अधिकारी डॉ. कविता गढ़वाल सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस बैठक के माध्यम से आयुर्वेद महाविद्यालय और चिकित्सालय की बुनियादी ढांचे में सुधार और विकास को गति देने की दिशा में अहम निर्णय लिए गए, जो क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवाओं में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक सिद्ध होंगे।