बुरहानपुर - दानिश रज़ा खान | मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में एक दम्पति परिवार अपनी शिकायत को लेकर जनसुनवाई पहुचा, जहाँ पर उन्होंने CEO ज़िला पंचायत सृष्टी देशमुख को अपनी समस्या से अवगत करवाया दम्पति परिवार ने शिकायत की और कहा की अधिकारी हमारी नहीं सुन रहे है, वही अधीकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए महिला ने कहा की मेरी डिलेवरी हुई है सरकार की योजना है की डिलीवरी के बाद महिला को कुछ सहायता राशि मिलती है जो कि मुझे नहीं मिली है मैं जब भी अधिकारियों के पास जाती हूं तो अधिकारी कहते हैं कि यह योजना ऊपर से बंद हो गई है अब हम दोनों पति-पत्नी बुरहानपुर कलेक्टर की जनसुनवाई में आए हैं, जिसके बाद शिकायत सुन रही CEO जिला पंचायत सृष्टी देशमुख ने महिला बाल विकास अधिकारी सुषमा भदौरिया को बुलाया और फटकार लगा दी फटकार लगाते हुए CEO ज़िला पंचायत ने महिला बाल विकास अधिकारी सुषमा भदौरिया को कहा कि इस महिला की समस्या का जल्द से जल्द निराकरण निकालो फ़ौरन महिला की समस्या का निराकरण निकला और अब दोनों पति पत्नी ने CEO ज़िला पंचायत व जिला प्रशासन का आभार माना है महिला के पति ने कहा कि समस्या के लिए भटक रहे थे लेकिन कोई हमारी नहीं सुन रहा था CEO मैडम ने हमारी समस्या को सुना और अधिकारी को कहकर हमारी शिकायत का हल निकाला
सूत्रों के अनुसार मामला सवस्थ विभाग से सम्बंधित था