जाकिर हुसैन वार्ड और शौकत मैदान में हटाया गया अतिक्रमण, 2000 रुपये का जुर्माना वसूला
बुरहानपुर: दानिश रज़ा खान : नगर निगम ने आज शहर के डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड और शौकत मैदान के पास अवैध अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की। नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया, जिसमें नगर निगम की टीम ने अवैध कब्जों को हटाया और चालानी कार्रवाई करते हुए 2000 रुपये का जुर्माना वसूला।
जाकिर हुसैन वार्ड में कार्रवाई
डॉ. जाकिर हुसैन वार्ड में मेहमूद हसन द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए नगर निगम की टीम ने कई बार नोटिस जारी किया था, लेकिन अतिक्रमणकर्ता ने इसे नजरअंदाज कर दिया। आज निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने इस अवैध अतिक्रमण को तोड़ा। साथ ही, अब्दुल रहमान और नाशिर हुसैन को चेतावनी दी गई कि आगे से अतिक्रमण ना करें, अन्यथा और सख्त कार्रवाई की जाएगी। तीनों अतिक्रमणकर्ताओं पर 2000 रुपये का जुर्माना लगाया गया।
शौकत मैदान में दुकानों का अतिक्रमण
शौकत गार्डन मैदान के पास भी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। सूचना के आधार पर नगर निगम ने उक्त अतिक्रमण को जेसीबी मशीन की मदद से हटाया। नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव ने दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि वे दुकानों के बाहर अतिक्रमण और गंदगी न करें, अन्यथा भविष्य में और चालानी कार्रवाई की जाएगी।
निगम टीम की सहभागिता
इस अभियान में निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव के साथ कार्यपालन यंत्री प्रेम कुमार साहू, उपयंत्री गोपाल महाजन, अशोक पाटिल, अतिक्रमण प्रभारी संजय तिवारी, समयपाल अनुज तारे, गणेश पाटिल, अशोक गोडीयाले और नगर निगम के अन्य कर्मचारी मौजूद थे। उन्होंने मिलकर अवैध अतिक्रमण हटाने का यह महत्वपूर्ण कार्य सफलतापूर्वक संपन्न किया।
नगर निगम आयुक्त ने बताया कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि शहर को साफ-सुथरा और अतिक्रमण मुक्त बनाया जा सके। नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे शहर की सुंदरता और स्वच्छता बनाए रखने में सहयोग करें।