बुरहानपुर: दानिश रज़ा खान : शिकारपुरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग किशोरी के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है, मामले का खुलासा ज़िला अस्पताल मे जब किशोरी पेट दर्द होने पर उपचार के लिए पहुंची तो जाँच किशोरी के 5 माह का गर्भ सामने आया। जिसके बाद अस्पताल चौकी ने शिकारपुर पुलिस को सूचित किया, पुलिस ने मामले की जांच में गहराई से जुटने के बाद तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, किशोरी ने पुलिस को बताया कि उसे पिछले 5-6 महीनों पहले वाहन में ले जाकर दुष्कर्म किया गया था। इसके बाद उसे अस्पताल में चेकअप के दौरान गर्भ की स्थिति का पता चला।
शिकार पूरा थाना पुलिस ने बताया कि उनकी टीम ने किशोरी के बयान पर कार्रवाई करते हुए दुष्कर्म के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ धारा 376 सहित पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
मामले को लेकर जिला पुलिस अब और भी गहराई से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने आ सके और दोषियों को सख्त सजा हो सके।
इस मामले से बच्चों और युवाओं की सुरक्षा को लेकर समाज में गहरी चिंता जताई जा रही है और स्थानीय अधिकारियों से इस मामले के सख्ती से निपटने की मांग की जा रही है।