बुरहानपुर (दानिश रज़ा खान ) मप्र शासन व्दारा अवैध कॉलोनी व अवैध कॉलोनाईजरों पर काफी सख्ती बरती जा रही है लेकिन बुरहानपुर जिला प्रशासन की नाक के नीचे जिला मुख्यालय से सटे ग्रामीण इलाकों में कुकुरमुक्ते की तरह अवैध कॉलोनिया विकसित हो रही है जो भोले भाले प्लॉट क्रेताओं को सब्जबाग दिखाकर चांदी काट रहे है यह मामला मीडिया में आने के बाद जिला प्रशासन के अफसर वही रटारटाया जवाब दे रहे हे की मामले की जांच कराने का कहकर रस्म अदायगी कर रहे है जिहा मामला है जिला मुख्यालय से सटे जिला कोर्ट भवन के पास ऐसे कृषि भूमि पर बाले बाले अवैध कॉलोनी विकसित करने की तैयारी की जा रही हैै इस जमीन पर बारिश के दिनों में घुटने घुटने पानी भर जाता है इस जमीन के ठीक पास से जल निकासी का नाला है लोगो को गुमराह करने के लिए अवैध कॉलोनाईजरों ने सीमेंट की दीवार उठाली है मामले के मीडिया में आने के बाद तहसीलदार रामलाल पगारे का कहना है इसकी शिकायत मिली है इसकी जांच कराई जा रही है
आखिर किस के दबाव मे शहर से सटे ग्रामीण इलाकों में कट रही अवैध कॉलोनिया !
मई 05, 2024
0