बुरहानपुर: दानिश रज़ा खान | बुरहानपुर में 6 वर्षीय बालिका के साथ हुई शर्मनाक घटना के बाद, सशक्त पत्रकार समिति, राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा और यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के पदाधिकारियों ने जिला कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में आरोपी को फांसी देने, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने, और आरोपी के मकान पर बुलडोजर चलाने की मांग की गई है।
घटना का विवरण
बुरहानपुर के प्रतापपुरा वार्ड में एक 6 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म और हत्या की घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है। बालिका का शव संदिग्ध अवस्था में मिलने के बाद यह घटना प्रकाश में आई। इस हृदयविदारक घटना ने पूरे समुदाय को झकझोर कर रख दिया है।
पत्रकारों की मांग
सशक्त पत्रकार समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमेश जंगाले और प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिला कलेक्टर भव्या मित्तल को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने आरोपी गौरव उर्फ कुशल को फांसी की सजा देने की मांग की है। इसके साथ ही, पीड़ित परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और आरोपी के मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करने की मांग की गई है।
अधिवक्ता संघ से आग्रह
पत्रकारों ने अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष यूनुस पटेल से मिलकर प्रदेशभर के वकीलों से इस मामले में केस नहीं लड़ने का आग्रह किया है। यूनुस पटेल ने आश्वासन दिया कि उनके संपर्क में आने वाले सभी वकीलों को इस मामले में केस नहीं लड़ने के लिए सूचित किया जाएगा। बुरहानपुर के 510 वकील भी इस मामले में आरोपी का पक्ष नहीं लेंगे।
पीड़ित परिवार की स्थिति
राष्ट्रीय पत्रकार मोर्चा के प्रदेश महासचिव तफज्जुल हुसैन मुलायमवाला ने बताया कि पीड़ित बालिका का परिवार अत्यंत गरीब है, और उनके पिता पेंटर का काम करते हैं। ऐसे में, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान की जानी चाहिए। यूनाइटेड प्रेस ऑर्गेनाइजेशन के प्रदेश अध्यक्ष रिजवान अंसारी ने भी इसी मांग को दोहराया और जिला अधिवक्ता संघ से आग्रह किया कि वे इस मामले को लेकर अन्य वकीलों को सूचित करें।
पत्रकारों का समर्थन
इस मौके पर कलीम खान, प्रीतम महाजन, भगवानदास शाह, सोहेल खान, अनिल महाजन सहित अन्य पत्रकार साथी मौजूद थे। उन्होंने मिलकर यह सुनिश्चित करने का प्रयास किया कि आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा मिले और पीड़ित परिवार को न्याय प्राप्त हो।
Story By Danish Raza Khan 9301409100