Salman Khan Firing News: फ़िल्म अभिनेता सलमान खान (Salman Khan) के बांद्रा स्थित गैलेक्सी आपार्टमेंट के बाहर चार राउंड फायरिंग की खबर सामने आई है. ANI न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक यह हवाई फायरिंग सुबह लगभग 05:00 की बजे की बताई जा रही है. जहाँ पर सलमान खान घर गैलेक्सी अपार्टमेंट के सामने दो अज्ञात लोगों ने बाइक पर आकर फायरिंग की. दोनों ही शूटर बाइक से आए थे और 4 राउंड फायरिंग करने के बाद वहां से भाग निकले. फिलहाल इस मामले पर किसी के घायल होने की खबर नहीं है. पुलिस ने सलमान खान के घर पर और ज़्यादा सुरक्षा बढ़ा दी है.
इस फायरिंग के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच व बांद्रा पुलिस की टीम सलमान खान के घर पर यानी मौके पर पहुंची. साथ ही फोरेंसिक टीम भी मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है. वहीं गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर सड़क के दोनों तरफ से लगे CCTV फुटेज को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच कर रही है. बताया जा रहा है कि DCP भी मौके पर पहुंचे थे.