संवाददाता दानिश रज़ा खान : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर के नेपानगर की नावरा वन चौकी मैं पदार्थ डिप्टी रेंजर ने अपने ही परिसर में अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, वही मृतक डिप्टी रेंजर का नाम दिनेश नावड़े बताया जा रहा है, आपको बता दे मृतक डिप्टी रेंजर दिनेश लगभग 2 साल से नावरा वन परिसर में पदस्थ था,सूत्रों के अनुसार स्थानीय लोगों ने जब फांसी पर लटके डिप्टी रेंजर दिनेश को देखा तो पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और मामले की जांच में जुट गई, लेकिन अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर क्या वजह होगी कि डिप्टी रेंजर दिनेश ने फांसी पर लटकने का मन बनाया, वन विभाग के सूत्रों के मुताबिक डिप्टी रेंजर दिनेश अपने पारिवारिक मामले में उलझा हुआ था, लंबे समय से वह परेशान भी रहता था, फिलहाल इस मामले पर अभी कोई भी स्टिक बयान परिवार की तरफ से नहीं आया है
वन विभाग में पदस्थ डिप्टी रेंजर ने लगाई फांसी - क्या है वजय ?
अप्रैल 19, 2024
0