दानिश रज़ा खान : बुरहानपुर में विधानसभा चुनाव 2023 मैं पार्टी के नेताओं पर एमआईएम का काम करने के आरोपों के बाद कांग्रेस आला कमान ने बुरहानपुर के कई कांग्रेसी नेताओं को निष्कासित कर दिया था, लेकिन अब कांग्रेस नेताओं के निष्कासन रद्द होने पर पार्षद दल ने पूर्व प्रदेश कांग्रेस महासचिव अजय रघुवंशी, अकील औलिया ,नूर काज़ी, उबेद शेख,अब्दुल्ला अंसारी,हामिद डायमंड का आज बुरहानपुर में कोंग्रेस पार्षद दल ने आतिश बाजी व ढोल बाजो के साथ जोरदार स्वागत किया एवं जश्न मनाया
पूर्व कांग्रेस प्रदेश महासचिव अजय रघुवंशी ने कहा कि कांग्रेस पूरी तरह से एक जुट होकर जनता के बीच जाएगी देश के लोकतंत्र को बचाना है हम सब धर्म निरपेक्ष ताकतों के साथ मिलकर देश को सांप्रदायिक ताकतों से बचने व झूठो बईमानों से मुक्त करने के सकल्प के साथ मैदान में उतर कर INDIA गठबंधन की सरकार देश मे बनाएंगे।
कांग्रेस नेता अरुण यादव द्वारा किये गए विकास कार्यो को लेकर जनता के बीच जायेगे जिन्होंने बुरहानपुर जिले में ताप्ती मिल,नेपा मिल को चालू करवाकर क्षेत्र की जनता को रोजगार दिलाने के साथ साथ विकास के अनेकों कार्य किया।