बुरहानपुर | संवाददाता दानिश रज़ा खान : मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में स्थित कुंडी भंडारा यूनेस्को की अस्थाई सूची में शामिल हो गया है आपको बतादे यूनेस्को के X अकाउंट पर यह जानकारी यूनेस्को ने साझा किया है जिसमे मध्य प्रदेश की कई और इमारते मौजूद है जिसके बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सभी शहरो की धरोहर को यूनेस्को की अस्थाई सूची में शामिल होने पर बधाई दी है
मध्यप्रदेश की अद्भुत एवं सांस्कृतिक धरोहर अब विश्व धरोहर के रूप में होगी प्रतिष्ठित...
— Dr Mohan Yadav (Modi Ka Parivar) (@DrMohanYadav51) March 15, 2024
यूनेस्को के विश्व हेरिटेज सेंटर द्वारा भारत की अस्थायी सूची में मध्यप्रदेश की छह धरोहरों को सम्मिलित किया गया है।
ग्वालियर किला, धमनार का ऐतिहासिक समूह, भोजपुर का भोजेश्वर महादेव मंदिर, चंबल… https://t.co/hGMH7Tayqu
क्या है कुंडी भंडारे का ऐतिहासिक : आगे पढ़िए
कुंडी भंडारा मध्यप्रदेश के बुरहानपुर मे स्थित है वही जमीन से लगभग 80 फीट नीचे है कुंडी भंडारे का साफ और स्वच्छ पानी की चादर बहती है वही कुंडी भंडारे का अंडरग्राउंड पानी एक कुंडी से दूसरी कुंडी ऐसी 105 कुंडीयों में अंडरग्राउंड बगैर किसी पाइप से पानी 105 कुंडीयों मे जाता है आपको बता दे कुंडी भंडारा अपने आप मे एक अद्भुत अजूबा है जो मुगलकालीन कारीगरों की कला को बताता है जिसे बनाना आज के इस टेक्निकल युग में भी जमीन की 80 फीट नीचे ऐसा पानी ट्रांसफर सिस्टम बनाना अच्छो-अच्छो के बस की बात नहीं है
क्या कहते है इतिहासकार : पढ़िए
बुरहानपुर के सुप्रसिद्ध इतिहासकार होशंगवालदार बताते हैं कि कुंडी भंडारा बादशाह जहांगीर के सूबेदार अब्दुल रहीम खान ए खाना की देन है उन्होंने अपने जमाने में इसे बनवाया था इतिहासकार होशंग हवलदार बताते हैं कि यूनेस्को मैं कुंडी भंडारे को शामिल करने के लिए हमने और स्थानी जनप्रतिनिधि व अधिकारीयों कई प्रयास किए थे लेकिन किसी कमी के कारण यूनेस्को मे शामिल कुंडी भंडारे को नहीं कर पाए, लेकिन हमारी मेहनत जनप्रतिनिधियों की लगन और अधिकारियों के साथ से आज मेहनत रंग लाई है और 14 मार्च 2024 बुरहानपुर के इतिहास में सुनहरा अक्षरों से लिखा जाएगा जिस दिन कुंडी भंडारे को यूनेस्को की अस्थाई सूची में जोड़ लिया गया है वही आने वाले समय में अब दुनिया बुरहानपुर मे स्थित यूनेस्को की इस धरोहर कुंडी भंडारे को भी देख पाएगी जिससे बुरहानपुर मे कहीं तरह के लाभ देखने को मिलेंगे |
रिपोर्ट : दानिश रज़ा खान