भोपाल संवाददाता दानिश रज़ा खान / मध्यप्रदेश के नर्सिंग छात्रों के लिए खुसखबरी है क्योंकि 4 साल बाद नर्सिंग के एग्जाम होने जा रहे है वही पिछले 4 साल से नर्सिंग की परीक्षा नहीं हुई है लेकिन अब मेडिकल यूनिवारसिटी ने नर्सिंग की परीक्षाऔ का एलान कर दिया है वहीं परीक्षा उन्हें कॉलेज में की जाएगी जो नर्सिंग कॉलेज सीबीआई की जांच में योग्य पाए गए हैं वही जानकारी के अनुसार यह रहेगा नर्सिंग परीक्षा का टाइम टेबल
- BSC नर्सिंग प्रथम वर्ष 2020-21 बेच की परीक्षा 19 अप्रेल से शुरू होंगी
- BSC नर्सिंग थर्ड ईयर 2019-20 की परीक्षा 25 अप्रेल से शुरू होगी
- PB BSC नर्सिंग प्रथम वर्ष 2020-21 की परीक्षा 23 अप्रेल से शुरू होंगी
- MSC नर्सिंग 2020-21 प्रथम वर्ष की परीक्षा 26 अप्रेल से शुरू होंगी
दरअसल हाई कोर्ट मे शिकायत हुई थी मध्यप्रदेश के कुछ नर्सिंग कॉलेज अवैध रूप से चल रहे है जिसमे कुछ कॉलेज तो ऐसे है जो सिर्फ पैसे लेकर डिग्री देने का काम कर रहे है जिसके बाद हाई कोर्ट ने CBI को जाँच करने के आदेश दे दिए, कुल मध्य प्रदेश के 364 नर्सिंग कॉलेज की शिकायत हुई थी जिसमे CBI ने 308 नर्सिंग कॉलेज की जाँच की थी वही 56 नर्सिंग कॉलेज पर तो सुप्रीम कोर्ट ने रोक लगा रखी है तो 169 नर्सिंग कॉलेज को क्लीन चित मिल चुकी है वही जिसमे 65 नर्सिंग कॉलेज मे अनीमितता पाई गई,74 नर्सिंग कॉलेज मे कम अनीमितता पाई गई, ऐसे टोटल 139 नर्सिंग कॉलेज CBI की जाँच मे अयोग्य पाए गए है अब सवाल यह की इन नर्सिंग कोलेजो के लगभग 12 हज़ार नर्सिंग छात्रों का क्या होगा इन छात्रों का भविष्य अभी भी अधर मे लटका हुआ है