google.com, pub-7060990374677024, DIRECT, f08c47fec0942fa0 बुरहानपुर में दो मंजिला भवन की खुले प्लॉट में कर दी गई रजिस्ट्री, आरटीआई कार्यकर्ता ने की शिकायत
Type Here to Get Search Results !

बुरहानपुर में दो मंजिला भवन की खुले प्लॉट में कर दी गई रजिस्ट्री, आरटीआई कार्यकर्ता ने की शिकायत

 


बहुमंजिला भवन को प्लाट बताकर कर दी गई रजिस्ट्री

जागरूक एडवोकेट ने की कलेक्टर को शिकायत जांच शुरू


बुरहानपुर संवाददाता दानिश रज़ा खान, बुरहानपुर जिले पंजीयन विभाग की घोर लापरवाही के चलते एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है शहर से सटे ग्राम पंचायत एमागिर्द में स्थित एक चार मंजिला भवन को क्रेता विक्रेता रजिस्ट्री करने वाले सर्विस प्रोवाईडर और पंजीयन विभाग की मिलीभगत या यह कहे लापरवाही के चलते खुले प्लाट के रूप में रजिस्ट्री कर दी गई है यह जमीन राज्य संरक्षित धरोहर दौलत खां लोधी के मकबरे से महज 100 मीटर की परिधि में है जबकि राज्य संरक्षित धरोहर के 100 मीटर की परिधि में निर्माण पूरी तरह से वर्जित है शिकायतकर्ता ने बताया प्रतिबंधित क्षेत्र में बहुमंजिला निर्माण को छुपाने और रजिस्ट्री में लाखो रूपए के स्टांप की चोरी के मकसद से यह काम किया गया है शिकायतकर्ता के अऩुसार पंजीयन विभाग की लापरवाही से ऐसे कई मामले है जो मौके पर भवन है लेकिन खुले प्लाट के रूप में उसकी रजिस्ट्री कर दी गई है शिकायतकर्ता ने इसकी शिकायत मय दस्तावेजों के कलेक्टर को की है कलेक्टर ने पूरे मामले की जांच के आदेश दे दिए है शिकायतकर्ता की मांग है दोषियों के खिलाफ एक ऐसी आदर्श कार्यवाही हो जो नजीर बने और आने वाले दिनों मे ऐसे अपराध करने वालों को सबक मिले उन्होने कहा अगर कार्यवाही नहीं की गई तो कोर्ट का दरवाजा खटखटाएंगे


इससे पहले भी हो चुकी भवन की जगह प्लाट की रजिस्ट्री

कुछ दिन पहले पंजीयन विभाग की लापरवाही व अनदेखी के चलते लोधीपुरा क्षेत्र में एक बहुमंजिला दुकान पर खुला प्लाट के रूप में रजिस्ट्री की जा चुकी है मामले के मीडिया में आने के बाद आनन फानन में पंजीयन विभाग ने राजस्व की चोरी उजागर होने पर उस मामले में स्टांप शुल्क की वसूली की


कार्यवाही में ढिलाई पर शिकायतकर्ता के वकील ने लगाई आरटीआई

इस मामले में शिकायत के कई दिनों बाद भी कोई ठोस कार्यवाही नहीं होने पर अधिवक्ता जहरी उद्दीन शेख ने कलेक्टर दफ्तर में आरटीआई लगाकर उनके व्दारा की गई शिकायत के बारे में जानकारी मांगी है कि इस प्रकरण में अबतक क्या कार्यवाही हुई है

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Translate

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies