बुरहानपुर संवाददाता दानिश रज़ा खान | बुरहानपुर आगामी लोकसभा चुनाव की आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील होते ही पुलिस-प्रशासन द्वारा आमजन में शांति-व्यवस्था का विश्वास सुदृढ़ करने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च निकाला गया | जिला कलेक्टर बुरहानपुर भव्या मित्तल एवं पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर देवेंद्र कुमार पाटीदार के नेतृत्व में बुरहानपुर पुलिस प्रशासन आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु प्रतिबद्ध है। लोकसभा चुनाव हेतु आदर्श आचार संहिता आज दिनांक से प्रभावशील हो गई है। लोकसभा चुनाव के साथ आगामी त्यौहारों के लिए भी पुलिस प्रशासन द्वारा तैयारियां शुरू कर दी गई है। तैयारियों के तहत शहरवासियों में सुरक्षा एवं शांति का भाव सुदृढ़ करने व पुलिस-प्रशासन की चुनाव हेतु पुख्ता तैयारी का संदेश देने के उद्देश्य से आज शाम जिला कलेक्टर महोदया एवं पुलिस अधीक्षक महोदय के नेतृत्व में शहर में पुलिस फोर्स द्वारा फ़्लैग-मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च शिकारपूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रियाज पहलवान की होटल से शुरू होकर महाजनापेठ - तिलक हॉल-पांडुमल चौराहा - गांधी चौक - फुलचौक - अड्डे की मस्जिद - रोशन चौक - बुधवारा-सोनार पट्टी होकर आजाद नगर पर समाप्त हुआ। फ्लैग मार्च में जिला कलेक्टर भव्या मित्तल, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार पाटीदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अंतर सिंह कनेश, जिले के थानों के थाना प्रभारीगण, थाना स्टॉफ, डीआरपी लाइन एवं कंट्रोल रूम का पुलिस फोर्स शामिल हुआ।
देश मे चुनाव की घोषणा, आचरण संहिता हुई लागु - ज़िला प्रशासन एक्शन मे : रिपोर्ट पढ़िए
मार्च 16, 2024
0