बुरहानपुर (दानिश रज़ा खान) मध्य प्रदेश के बुरहानपुर में रात के अंधेरे में किसान के साथ रेत कंपनी के कर्मचारियों द्वारा पिटाई का मामला सामने है, मामला बुरहानपुर के उमर्दा गांव का है जहा पर किसान रात मे खेत से काम करके अपना टेक्टर ट्रॉली लेकर निकल रहा था, तभी रेत कंपनी के कुछ कर्मचारी आए और उससे पैसे की मांग की और उसके साथ मार पिट कर उससे 5 हज़ार रुपए भी ले गए, जिससे किसान गंभीर रूप से घायल होगया, पीड़ित किसान को बुरहानपुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया किसान के सर मे गंभीर चोट आई है, किसान को मारपीट मे टाके भी लगे है, किसान और उसके गांव वालों ने शिकार पूरा थाने मे शिकायत की है जिसके बाद बुरहानपुर कलेक्टर भव्या मित्तल से भी किसान और उमर्दा गांव के उप सरपंच सहित गांव वासियो ने शिकायत की है, यह जानकारी किसान और गांव के उप सरपंच गणेश पाटिल ने दी है
रेत कंपनी ने यह कहा - जानिए
वही रेत कंपनी के सहयोगी देवेंद्र ठाकुर ने किसान और उप सरपंच के आरोपो को निराधार बताया है, देवेंद्र ठाकुर ने बताया की किसान रात मे टेक्टर ट्रॉली से रेत भरकर आरहा था तभी हमारे आदमीयों ने उसे रोका तो वह कर्मचारी को ही धमकाने लगे, वही देवेंद्र ठाकुर ने कहा की उप सरपंच गणेश पाटिल खुद रेत का कारोबार करता है वह खुद खनन करता है