बुरहानपुर (दानिश रज़ा खान) मध्य प्रदेश के कुछ ज़िलों मे भाजपा प्रदेश संगठन ने बड़े बदलाव किए है जिहा कुछ ज़िलों मे भाजपा ने अपने ज़िला अध्यक्षों को हटाया है और नए ज़िला अध्यक्षों को नियुक्त किया है, माना जा रहा है की भाजपा संगठन ने यह बदलाव आगामी होने वाले लोक सभा चुनाव को देखते हुए किया है. भाजपा सूत्रों के अनुसार जिन ज़िला अध्यक्षों को बदला है उनमे से कुछ पर पार्टी के गतिविधियों के खिलाफ काम करने का आरोप है
बुरहानपुर BJP की कमान होंगी अब मनोज के हाथ मे !
जनवरी 26, 2024
0