कन्या छात्रावास से 10 की
छात्रा लापता, शिकायत दर्ज
नेपानगर शेत्र शेखपुरा दाहिंदा
जनजातीय विभाग द्वारा संचालित जनजातीय सीनियर कन्या छात्रावास से एक 10वी क्लास की
छात्रा होस्टल से गायब है प्राप जानकारी के अनुसार छात्रा डांर्गुला गाव की रहने
वाली है. छात्रा के परिजनों ने बालिका की लगातार तलाश करने के बाद शनिवार को देड़तालाई
चौकी पहुंचकर पुलिस को गुमशुदगी की कि शिकायत दर्ज करवाई है. वही पुलिस मामले की
जाँच परताल में लग गई है.बालिका करीब 17 वर्ष की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार
छात्रा के पिता ने बयाता की दो दिन पहले है बालिका छात्रावास से कही चली गई है. वह
अब तक मिली नहीं है हमने कई जगह बालिका की तलाश की है. जिसके बाद हमने देड़तालाई चौकी
में गुमशुदगी दर्ज करवाई है. वही चौकी प्रभारी अशोक चौहान ने जानकारी देते हुए बताया
की गुमशुदगी दर्ज करली गई है. पुलिस मामले की जाँच कर रही है. मिडिया रिपोर्ट के
अनुसार छात्रावास से बालिका के लापता होने की जानकारी शनिवार शाम तक भी आदिम जाती
कल्याण विभाग की प्रभारी सहायक आयुक स्वर्णा खर्चे को इस मामले की जानकारी नहीं गी
गई. जब की दो दिन से बालिका छात्रावास से गायब है. परिजन कह रहे है की हमें हामारी
बेटी चाहिए. इस मामले आदिम जाती कल्याण विभाग की प्रभारी सहायक आयुक्य स्वर्णा
खर्चे ने एक न्यूज़ पेपर से कहा बात करते हुए कहा की में पता करके बताती हु की छात्रा
कब लापता हुई है. आप को ज्ञात होगा की कुछ दिनों पहले ही भोपाल के एक कन्या छात्रवास
से कई छात्राए लापता हो गई थी. यह खबर ने पुरे देश में सुर्ख्या बटोरी थी. जिसके
बाद भोपाल प्रशासन ने इस मामले पर अपना सख्त रूप अपनाया था और कई लोगो के ख़िलाफ़
कार्यवाही की थी