बुरहानपुर (दानिश रज़ा खान) बुरहानपुर | बुरहानपुर में मध्य प्रदेश मुंबई रेलवे के GM रामकरण यादव का द्वारा कार्यक्रम था | जिसमें रामकरण यादव और भुसावल डिवीजन के GRM और रेलवे के कई अफसर साथ मौजूद GM रामकरण यादव का दौरा बुरहानपुर ही नहीं बल्कि भुसावल डिवीजन के सभी रेलवे स्टेशनों पर दौरा कार्यक्रम था वही GM रामकरण यादव ने RPF चौकी का भी लोकार्पण किया वही स्टेशन परिसर का भी निरीक्षण किया |
नेताओं और समाजसेवीयों ने किया भेट मुलाक़ात
बुरहानपुर आए मुंबई मध्यप्रदेश रेलवे के GM रामकरण यादव से समाजसेवी अमर यादव निगम सभापति अनीता अमर यादव ने मुलाक़ात की वही GM राम कारण यादव ने समाज सेवी और अमर यादव का आभार माना है दरअसल बुरहानपुर रेलवे स्टेशन लाइन के कर्मचारियों पर पानी का संकट मंदा रहा था तभी अमर यादव और सभी को पानी पहुंचाया गया था
वही कांग्रेस संगठन के भी कई पदाधिकारी ने भी GM से मुलाक़ात की और समस्याओं से अवगत करवाया