बुरहानपुर (दानिश रज़ा खान) बुरहानपुर खकनार थाना क्षेत्र से कुछ दिनों एक आदिवासी बालिका ने क्षेत्रीय खकनार थाने मे वन कर्मी के खिलाफ दुष्कर्म की शिकायत लेकर पहुंची, पुलिस ने जाँच की और वन कर्मी के खिलाफ FIR दर्ज की गई, FIR दर्ज होते ही आरोपी वन कर्मी फरार हो गया था जिसके बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित की और आरोपी को छापीहेड़ा राजगढ़ से गिरफ्तार किया गया, आपको बतादे मामला खकनार थाना क्षेत्र अंतर्गत आमगांव में इस्थिति वन चौकी का है, आपको बतादे की दिनांक 18.11.23 को घटित अपराध के संबंध में फरियादिया की रिपोर्ट पर थाना खकनार में दो आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्र. 984/2023 धारा 376,323, 506 भादवि. 3/4 पॉक्सो एक्ट 2012 एवं 3(2)(v) SC/ST ACT का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया गया, प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए बुरहानपुर SP देवेंद्र पाटीदार द्वारा और नगर पुलिस अधीक्षक गौरव पाटिल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था तथा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। प्रकरण में दो फरारशुदा वनकर्मी में से एक आरोपी *सुरेश पिता शिवनारायण दांगी,उम्र 32 साल, निवासी आमगांव थाना खकनार स्थाई निवासी गुगाहेड़ा थाना छापीहेड़ा जिला राजगढ़* को पुलिस टीम द्वारा छापीहेड़ा से गिरफ्तार किया गया। आरोपी को जिला न्यायालय बुरहानपुर में पेश किया गया जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जिला जेल खंडवा भेजा गया
नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को वन कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
नवंबर 28, 2023
0