बुरहानपुर दानिश रज़ा खान|बुरहानपुर जिले के शाहपुर क्षेत्र में भावसा मध्यम सिंचाई परियोजना का काम चल रहा है इस बीच जुलाई के महीने में भारी बारिश के चलते डेम में पानी भर गया इमली के पेड पर बसेरा कर रहे कई बंदर पेड पर ही फंस गए कई बंदर भूख प्यास के कारण उनकी मौत हो गई अब आधा दर्जन बंदर अभी भी पेड पर फंसे हुए है ग्रामीणों की सूचना पर जल संसाधन विभाग और वन विभाग ने संयुक्त रूप से इन बंदरों को सुरक्षित बाहर निकालने का रेस्कयु शुरू किया है वन विभाग के अनुसार पेड के सामने टायर के टूयूब पर लकडी रखकर पेड के सामने रस्सी बांध कर प्लेट फार्म बनाया जा रहा है जैसे ही बंद इस नाव नुम टयूब और लकडी के प्लेट फार्म पर आएंगे उन्हें रस्सी की मदद से खींच कर सुरक्षित जमीन पर पहुंचाया जाएगा इस रेस्कयु ऑपरेशन में वन विभाग के दो दर्जन से अधिक अफसर कर्मी जुटे हुए
लुब लुब पानी से भरे डेम के बिच पेड़ पर फंसे बंदरो को निकलने पंहुचा वन विभाग
नवंबर 24, 2023
0