कल दिनांक 04/07/22 को फरियादी सैयद रफ़ीक निवासी गाँधी चौक ने थाना कोतवाली में देवराज ठाकुर नाम के युवक द्वारा अपनी इंस्टाग्राम आई. डी. पर आपत्तिजनक पोस्ट डालकर धार्मिक भावनाएं आहत करने संबंधी शिकायत की थी। शिकायत सही पायी जाने पर कोतवाली पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 308/22 धारा 153-A भा.द.वि. का प्रकरण पंजीबद्ध किया। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में वर्तमान में इंदौर रह रहे आरोपी को गिरफ्तार करने हेतु तत्काल टीम का गठन कर इंदौर रवाना किया गया। आरोपी देवराज ठाकुर पिता योगेश ठाकुर, उम्र 20 वर्ष, निवासी लालबाग़ वर्तमान निवासी इंदौर को 6 घण्टे के अंदर गिरफ़्तार कर लिया गया। बुरहानपुर पुलिस पुनः शहर वासियों से अपने सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल न करने की अपील करती है। *पुलिस की स्पेशल सायबर टीम सभी सोशल मीडिया ग्रुप्स की लगातार निगरानी कर रही है। अगर किसी व्यक्ति ने अपने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक, गलत या भ्रामक पोस्ट डालकर या फॉरवर्ड करके शहर की शांति भंग करने का प्रयास किया तो उसके विरुध्द पुलिस द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी
सोशल मिडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले आरोपी को पुलिस ने किया ग्रिफ्तार
जुलाई 05, 2022
0