बुरहानपुर(क्राईम रिपोर्टर)बुरहानपुर के नेपानगर थाना क्षेत्र के दुधियाखेडा के जंगल में पति पत्नी का शव अजीबोगरीब अवस्था में मिला प्रत्यक्षदर्शियों ने इसकी सूचना पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला की सिर कुचली लाश पास में खून से सना पत्थर और ठीक उसी के ऊपर पेड पर फांसी पर लटके उसके पति की लाश बरामद की पुलिस ने काफी पडताल के बाद परिजनों को पता लगाया जो जिले के खकनार थाना क्षेत्र के पांगरी गांव के निवासी निकले
परिजनों ने बताया मृतक कालूराम की दिमागी हालत ठीक नहीं है आए दिन पति पत्नी के छोटे मोटे विवाद होते रहते थे जब पति घर पर नहीं था तो पत्नी उसे ढूंढते हुए पति के बहन पहुंची जहां रात रूकने के बाद दोनो पति पत्नी पैदल अपने गांव के लिए जंगल के रास्ते निकले ऐसी आशंका जताई जा रही है कि पति पत्नी का विवाद हुआ होगा इस पर पति ने महिला के सिर पर पत्थर मार कर उसे मौत के घाट उतार दिया जब उसे इस घटना का पछतावा हुआ होगा तो उसने खूद ही पेड पर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी लेकिन पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है
यह है पूरा मामला
पांगरी निवासी कालुराम पिता रीगा 37 गुजरात में ईंट भट्टे में काम करता था और कुद दिन पहले ही अपने घर आया था। घटना के एक दिन पहले वह घर पर किसी को भी कुछ बताए बिना चला गया। पत्नी नीला बाई 37 ने जगह जगह तलाश की फिर पता चला कि वह अपने जीजा-बहन के यहां डाभियाखेड़ा में है तो पत्नी वहां पहुंच गई। दोनों रात रूके। सुबह बस से निकले। बस से दूधियाखेड़ा के पास उतर गए और यहां स्थित एक कब्रस्तान के पास नाले पर पति ने पत्नी को सिर कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। फिर पति ने काउ के पेड़ पर फांसी लगा दी। घटना की सूचना मिलने पर एसडीओपी यशपालसिंह ठाकुर, नावरा चौकी प्रभारी शशिकांत गौत, एसआई अलीम उद्दीन सहित टीम पहुंची। शाम होने पर मृतकों का पोस्टमार्टम रविवार सुबह बुरहानपुर जिला अस्पताल में हुआ।
सरपंच का फार्म भरने जा रहे थे तब मिली सूचना
गांव के राकिशन ने कहा-समाज के नाते कालुराम हमारा भाई लगता है। मैं कल खकनार ब्लाक में सरपंच का फार्म भरने जा रहा था तब सूचना मिली कि ऐसा कुछ हुआ है। उन्होंने कहा कालुराम मानसिक रूप से अस्वस्थ था। उसका पत्नी के साथ आए दिन विवाद होते रहता था। उसके 4 बच्चे हैं। जिसमें दो लड़की व दो लड़के हैं।
नावरा चौकी एसआई अमित हनोतिया ने बताया- पांगरी के रहने वाले पति-पत्नी डाभियाखेड़ा आए थे। पैदल रास्ते से जा रहे थे। प्राथमिक तौर पर पता चला कि उनका झगड़ा हुआ और पति ने पत्नी को मारा और खुद फांसी लगा ली।