जानिए -बीजेपी की किस विधाय की बढ सकती है मुश्किलें
निर्वाचन आयोग को जन्म तारिख व शैक्षणिक योग्यता की गलत जानकारी देने का आरोप
- मामला पहुंचा अदालत में, अदालत ने पुलिस को जांच कर एफआईआर के दिए निर्देश
बुरहानपुर(पॉलिटिकल रिपोर्टर)बुरहानपुर के नेपानगर की बीजेपी की विधायक सुमित्रा देवी कास्डेकर की मुश्किलें बढ सकती है, दरअसल बुरहानपुर के एक आरटीआई कार्यकर्ता बालचंद शिंदे ने आरोप लगाया 2020 को हुए विधानसभा उपचुनाव में विधायक सुमित्रा कास्डेकर ने निर्वाचन आयोग को जो शपथ पत्र दिया है उसमें उन्होने अपनी शैक्षणिक योग्यता और जन्म तारिख की गलत जानकारी दी है शिकायतकर्ता का आरोप है विधायक कास्डेकर ने फर्जी प्रमाण पत्र दाखिल किए है शिकायत करने के बाद भी कार्यवाही नहीं होने पर शिकायतकर्ता ने न्यायालय की शरण ली इस पर बुरहानपुर कोर्ट के जेएमएफसी गुरूवेंद्र कुमार की अदालत में निजी परिवाद दाखिल किया इसे स्वीकार कर कोर्ट ने खकनार थाना के थाना प्रभारी को जांच कर एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए है