बुरहानपुर(दानिश रज़ा खान) कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्यवाही करने का फरमान क्या जारी किया भूमाफियाओं, कॉलोनाईजरों की रातों की नींदे उड गई है, भूमाफिया और अवैध कॉलोनाईजरों ने यह सोच लिया था कि उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होगी लेकिन लगातार जनसुनवाई में इन कॉलोनियों में रहने वाले रहवासियों ने सुविधाए नहीं दिए जाने की शिकायते की थी जिससे नाराज कलेक्टर प्रवीण सिंह ने अपने मातहत एसडीएम तहसीलदारों को मैदानी अमले के साथ इन कॉलोनियों के खिलाफ कार्यवाही करने का फरमान जारी किया था कलेक्टर प्रवीण सिंह के आदेश पर रविवार को ही एसडीएम केआर बडोले तहसीलदार मुकेश काशिव, रामलाल पगारे व मैदानी अमले ने मोहम्मदपुरा, हमीदपुरा शाहपुर में कृषि भूमि पर अवैध रूप से प्लाटिंग करने वाले कॉलोनाईजरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए प्लाटिंग के खंभे, बोर्ड उखाडने की कार्यवाही की
एसडीएम डायवर्जन, टीएनसीपी परमिशन व रेरा पंजीयन
तहसीलदार मुकेश काशिव ने कहा कोई भी कॉलोनी काटने से पहले कॉलोनाईजर के पास कृषि भूमि पर एसडीएम डायवर्जन, टीएनसीपी की परमिशन और रेरा में पंजीयन अनिवार्य है लेकिन सूत्रों से मिली जानाकरी के अनुसार बुरहानपुर जिला मुख्यालय के आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में भूमाफियाओं अवैध कॉलोनाईजरों ने बिना एसडीएम डायवर्जन या केवल एसडीएम डायवर्जन करके कॉलोनी काटने का काम शुरू कर दिया है
पहले दिखाते है सब्जबाग फिर करते है वादाखिलाफी
लोगों को अवैध कॉलोनी में प्लाट बेचने के लिए यह कॉलोनाईजर काफी सब्जबाग दिखाते है जैसे बिजली पानी रोड साफ सफाई वगैरा की सुविधा दी जाएगी लोगों को लुभाने के लिए किश्तों में लकी ड्रा के जरिए प्लाट काटकर बेचते है जब लोग यहा आकर अपना मकान निर्माण करके सुविधाओं की मांग करते है तो यह अवैध कॉलोनाईजर हाथ खडे कर देते है पीडित इसकी शिकायत कलेक्टर की जनसुनवाई में करते है
भूमाफिया कागजात के साथ नजर आए सरकारी दफ्तर
जिला प्रशासन की कार्यवाही से अवैध कॉलोनाईजरों व भूमाफियाओं में हडकंप
कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर जैसे ही अवैध कॉलोनियों पर जिला प्रशासन का पंजा चला भूमाफियाओं व अवैध कॉलोनाईजरों में हड़कंप मच गया सोमवार को कई कॉलोनी मालिक अपने हाथों में कागजात लेकर एसडीएम तहसीलदार और पटवारी कार्यालय से लेकर कलेक्टर कार्यालय में घूमते नजर आए कई कॉलोनी के संचालक जो कई दिनों से अपनी कॉलोनियों में पलट कर भी नहीं देख रहे थे उन्होने वहां पहुंचकर रहवासियों से समस्याए सुनी और रोड नाली पानी की समस्या हल करने का आश्वासन दिया
भूमाफिया सियासी आकाओ की शरण मे
कलेक्टर प्रवीण सिंह के निर्देश पर करीब 150 से अधिक अवैध कॉलोनियों को चिन्हित कर कार्यवाही की जाना प्रस्तावित है इससे भूमाफियाओं में हडकंप मच गया है यह भूमाफिया इस कार्यवाही को टालने या कार्यवाही में नरमी को लेकर अपने सियासी आकाओं के ईर्दगिर्द नजर आए लेकिन सूत्रों के अनुसार जिला प्रशासन का साफ कहना है कॉलोनाईजर अपनी कागजी खानापूर्ति जैसे एसडीएम दफ्तर से मिलने वाला डायवर्जन, टीएनसीपी से कॉलोनी की परमिशन और संस्था रेरा में अपना पंजीयन कराए