रिपोर्टर / दानिश राजा खान - बुरहानपुर जिले में 2 साल बाद सभी प्रतिबंध हटने पर बोहरा समाज जनों की ओर से बड़े हर्षोल्लास के साथ 30 रोजे पूरे होने पर ईद का पर्व आज मनाया गया ईद के पर्व को लेकर सबसे पहले बुरहानपुर निर्दलीय विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह कांग्रेसी युवा नेता हर्षित ठाकुर शहर आमील सैफुद्दीन भाईसाहब अमरावती वालो को ऑफिस पहुंच कर उन्होंने ईद पर्व की बधाई दी जिस के बाद सिराज भाई जी और हुसैन भाई जी के घर पहुंचे और परिवार के साथ शीर खुरमा खा कर उन्हे ईद पर्व की बधाई दी जिस के बाद विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह और कांग्रेस युवा नेता हर्षित ठाकुर दरगाह हकीमी ऑफिस पहुंचे और दरगाह हकीमी के मैनेजर हुजेर भाई जी से गले मिलकर होने ईद पर्व की बधाई दी जिसके बाद विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह और युवा नेता हर्षित ठाकुर लोधीपुरा स्थित बोहरा समाज जनों के घर पहुंचे और जहां पर उन्होंने सभी को ईद पर्व की बधाई देते हुए देश और दुनिया में चैनो अमन की दुआ की दरअसल बोहरा समाज द्वारा 30 रोजे पूरे होने पर सोमवार को ईद मनाई गई नजमी जामा मस्जिद में सुबह शहर आमील सैफुद्दीन भाईसाहब अमरावती वाले की सदारत में ईद की नमाज अदा हुई दो साल से कोरोना संक्रमण के कारण सार्वजनिक रूप से मस्जिदों में ईद की नमाज अदा नहीं हो पा रही थी लेकिन इस बार प्रशासन की ओर से सभी प्रतिबंध हटाए जाने पर सामूहिक रूप से ईद पर्व पर नमाज़ अदा कर सभी ने बड़े हर्षोल्लास के साथ ईद पर्व पर गले मिलकर एक दूसरे को बधाई दी और सभी ने देश में चेनओ अमन के लिए दुआ की इस दौरान बड़ी संख्या में समाज जन मौजूद थे
बुरहानपुर विधायक ने किस को दी ईद की मुबारक बाद
मई 02, 2022
0