google.com, pub-7060990374677024, DIRECT, f08c47fec0942fa0 देवकर परिवार के मुखिया मोहन लाल रणछोडदास देवकर काकाजी का स्वर्गवास
Type Here to Get Search Results !

देवकर परिवार के मुखिया मोहन लाल रणछोडदास देवकर काकाजी का स्वर्गवास

 


- पांडूमल चौराहा से निकली अंतिम यात्रा, सतियारा घाट पर हुए पंचतत्व में विलिन

बुरहानपुर(निप्र) बुरहानपुर बंसल न्यूज के ब्यूरो हेड व मप्र मीडिया संघ  इंदौर संभाग अध्यक्ष गोपाल देवकर, शिक्षक प्रवीण देवकर के पिता मोहन लाल रणछोड दास देवकर काकाजी  का महाराष्ट्र के नासिक में धार्मिक यात्रा के दौरान आकस्मिक रूप से ह्दयगति रूकने से देहांत हो गया

सोमवार को सुबह पांडूमल चौराहा भगत वाच कंपनी के सामने शऱद देवकर के निवास से काकाजी की अंतिम यात्रा निकली अंतिम यात्रा में गुजराती मोढ समाज के वरिष्ठ व युवा नागरिक शामिल हुए काकाजी का अंतिम संस्कार सतियारा घाट स्थित मुक्तिधाम में किया गया मुख्य अग्नि उनके पुत्र शरद देवकर ने दी 

इस अवसर पर आयोजित शोक सभा में काकाजी के प्रेरणादायी जीवन को याद किया गया तथा उनका अनुसरण करने का प्रण लिया गया सभा को मुख्य रूप से गायत्री परिवार के डॉ सचिन पाटील ने संबोधित किया काकाजी के पुत्र पत्रकार गोपाल देवकर ने उपस्थितजनों को काकाजी का आकस्मिक निधन कैसे हुआ उसकी जानकारी देते हुए अपने पिता के संस्मरण बताए 

काकाजी की अंतिम यात्रा में सकलपंच गुजराती मोढ समाज के अध्यक्ष वीपी शाह, सोमेश्वर मर्चंट, स्वामीनारायण मंदिर के पीपी स्वामी, समाज के सचिव उमाकांत चौधऱी, सांस्कृति प्रकोष्ठ के अनिल शाह, शिव गोविंदजीवाला, सेंट टेरेसा स्कूल के फादर जॉन विक्टर, स्टाफ सिस्टर व स्टाफ के सदस्य

शिक्षा विभाग कर्मचारी संघ के पदाधिकारी सदस्य पूर्व कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय सिंह रघुवंशी किशोर महाजन, मनोज तारवाला, बलराज नवानी, गुजराती मोढ समाज के पूर्व अध्यक्ष कमलेश शाह, ऋषिराज गुजराती, गायत्री परिवार के मनोज तिवारी, कर्मचारी नेता संतोष सिंह दीक्षित

बुरहानपुर प्रेस कल्ब के अध्यक्ष डॉ आनंद दीक्षित, पत्रकार व मप्र मीडिया संघ के निमाड अध्यक्ष गणेश दुनगे, पत्रकार शारिक अख्तर, दानिश रज़ा खान, मोहन ढाकले,मोहसिन तडवी संदीप परोहा, सोनू सोहले, दीपक सोहले, ईश्वर यादव, नेपानगर बंसल न्यूज के सुमित यादव, मनीष जायस्वाल, संजय दुबे, विजय निंभोरे, बनवारी मेटकर, मनीष विद्यार्थी आदि बडी संख्या में नागरिक शामिल हुए

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Translate

Top Post Ad

Below Post Ad

Hollywood Movies