बुरहानपुर(रिपोर्टर / दानिश रज़ा खान) बुरहानपुर में नगरीय निकाय चुनाव के पहले बाहुबली की एंट्री हो गई है, कांग्रेस आलाकमान ने 6 महीने पहले जिस जिलाध्यक्ष को पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते हटा दिया था अब नगरीय निकाय चुनाव के ठीक पहले उसे ही दोबारा कार्यकारी जिलाध्यक्ष के तौर पर कमान दी गई है इससे उत्साहित जिलाध्यक्ष के समर्थकों ने शहर में उन्हें बाहुबली का गेटअप देकर पोस्टर लगा दिए है समर्थकों का कहना कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी बीजेपी के लिए बाहुबली साबित होंगे वही बीजेपी का कहना है कांग्रेस की गुटीय राजनीति के चलते उनके ही विरोधी गुट के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष बाहुबली होंगे बीजेपी के लिए नहीं जबकि सियासी जानकारों के अनुसार बाहुबली होने का संदेश समर्थकों ने अपनी पार्टी के विरोधियों और बीजेपी दोनो को दिया है
बुरहानपुर में शहर का संग्राम शुरू होने वाला है 6 महीने पहले खंडवा लोकसभा उपचुनाव में कांग्रेस की करारी हार के बाद कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी को पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने की शिकायतों चलते हटा दिया गया था दरअसल कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव के करीबी माने जाते है नए जिलाध्यक्ष की कांग्रेस ने काफी तलाश की लेकिन पांच महीने बाद भी कांग्रेस यह तय नहीं कर पाई कि जिलाध्यक्ष की कमान किसे सौंपी जाए वैसे तो इस कतार में दो दर्जन से अधिक दावेदार थे इधर अरूण यादव का पार्टी में दिन प्रतिदिन कद भी बढता जा रहा है लिहाजा अपने पावर का उपयोग करते हुए अरूण यादव ने जिलाध्यक्ष पद से हटाए गए अपने करीबी अजय रघुवंशी को नगरीय निकाय चुनाव के मद्देनजर दोबारा कार्यकारी जिलाध्यक्ष बनवाया इसके बाद अरूण यादव और अजय रघुवंशी समर्थकों ने शहर में ऐसे पोस्टर लगाए जिसकी गुंज बुरहानपुर से लेकर भोपाल तक पहुंच गई है इस पोस्टर में पूर्व पीसीसी चीफ अरूण यादव की बडी तस्वीर लगाई गई है और दोबारा कार्यकारी जिलाध्यक्ष बने अजय रघुवंशी को बाहुबली का गेटअप देकर उन्हें बाहुबली की संज्ञा दी है समर्थक सचिन व्यास का कहना है अजय रघुवंशी आने वाले नगरीय निकाय चुनाव की रणभूमि में बीजेपी के खिलाफ कांग्रेस के बाहुबली साबित होंगे
उधर सत्ताधारी दल बीजेपी शहर में लगे इन पोस्टरों पर कांग्रेस को हंसी का पात्र बता रही है बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज लधवे का कहना है कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजय रघुवंशी उनकी ही पार्टी में उनके विरोधियों के लिए बाहुबली है बीजेपी के लिए नहीं क्योंकि बीजेपी ने उनके जिलाध्यक्ष रहते कई चुनाव कांग्रेस को हराए है
आने वाले दिनों में नगरीय निकाय चुनाव भी बीेजेपी कांग्रेस को हराएंगी
सियासी जानकार एडवोकेट संतोष देवताले इस पर अपनी अलग राय रखते है उनके अनुसार अजय रघुवंशी को उनके समर्थकों ने शहर में पोस्टर के जरिए बाहुबली की तरह प्रदर्शित किया है यह साफ संदेश पार्टी में अजय रघुवंशी के विरोधियों के साथ साथ विपक्षी दल बीजेपी दोनों के लिए है