बुरहानपुर जैसे छोटे शहर के युवा भी अब एक्टिंग में अपना कैरियर बना रहे है इसी में एक नाम है अली अबरार का, जिन्होने अपनी रूचि को अपना कैरियर बना लिया है बुरहानपुर में बनाई म्युजिक अलबम में मिली सफलता के बाद एक्टिंग के गुरू सीखने अली अबरार मुंबई पहुंचे फिलहाल अली अबरार थियेटर में परफोर्म करके अपनी कला को निखार रहे है एड फिल्म, टीवी सीरियल और ओटीटी प्लेट फार्म में अपना जौहर दिखाने के बाद अली अबरार जल्द ही बॉलीवूड के रूपहले पर्दे पर दिखाई देंगे - मुंबई से बुरहानपुर आने पर उनसे बात की हमारे संवाददाता
यह है बुरहानपुर के रहने वाले युवा उभरते हुए कलाकार अली अबरार, बचपन से ही एक्टिंग में अपनी दिलचस्पी को अली अबरार ने कैरियर बनाने का मन बनाया बुरहानपुर में ही एक म्यूजिक अलबम तैयार की जिसमें अच्छा फीडबैक मिलने पर एक्टिंग के गुर सीखने के लिए बॉलीवूड के मशहुर कलाकार अनूपम खैर के व्दारा संचालित नामचीन संस्था एक्टर प्रीपेशन में एडमिशन लिया और यहां से एक्टिंग के गुरू सीखे
इसके बाद अपने अगल पडाव में अली अबरार ने थियेटर ज्वाईन किया जिसमें अपनी कडी मेहनत से ड्रामा परफार्म किया
हाल ही में मनु भंडारी के प्रोडक्शन महाभोज में अली अबरार ने खलनायक के रूप में जोरावर का किरदार निभाया जिसे दर्शकों ने खूब पसंद किया
अली अबरार का वैसे तो सपना बॉलीवूड में अभिनय करना है लेकिन अभी उस मंजिल तक पहुंचने के लिए कई पडाव है लिहाजा अली अबरार एक्टिंग की कोई विधा नहीं छोडना चाहते मुंबई के एक मशहुर बिल्डर के एड फिल्म काम किया
उसके बाद स्टार प्लस में प्रसारित कार्यक्रम चीकू द इशक के 30 एपिसोड में से 20 एपिसोड में अदाकारी की
मप्र सरकार व्दारा प्रदेश में फिल्म निर्माण को बढावा देने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है इस पर युवा कलाकार अली अबरार ने खूशी जाहिर की है साथ ही उन्होने यह भी इच्छा जताई है अगर कोई फिल्म मप्र में शूट की जाती है वह उसमें अभिनय करना चाहेगे साथ ही उन्होन मप्र सरकार से भी अनुरोध किया फिल्म निर्माताओं को मप्र के कलाकार को मौका देने के लिए भी आग्रह करें
एक्टिंग में अपना कैरियर बनाने वाले युवाओं को संदेश देते हुए युवा कलाकार अली अबरार ने कहा खूब मेहनत करें और अपने क्राफ्ट पर फोकस करें