(रिपोर्टर / दानिश रज़ा खान) नेता जनप्रतिधि, अदिकारी और समाजसेवी हमारे चहिते होते है अगर यह चहिते अच्छा काम करते है तो लोग अपने इन चाहितो का अनुकरण करते है शायद यह बात जिले के प्रशासनिक उप कप्तान यानी (ADM) अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी को मालूम होगी तभी तो उन्होने सोशल मीडिया में एक एक्सीडेंट का पेशेंट जो कि बुरहानपुर के निजी अस्पताल ऑल इज वेल में भर्ती है जिसको 7 युनिट ब्लड की आवश्यकता पडने पर दानदाताओं से अपील आई कि पेशेंट की जान बचाने के लिए रक्तदान करें इस संदेश को पढ कर (ADM) अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी अपने पद व गरिमा की परवाह किए बगैर रक्तदान करने ऑल इज वेल अस्पताल पहुंच गए जानकारी के अनुसार खरगोन जिले के झिरनिया निवासी सिया राम देसाई का सडक दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए जिनका ऑल इज वेल अस्पताल में इलाज चल रहा है 7 यूनिट रक्त की जरूरत पडने पर सोशल मीडिया में अपील की गई इस पर ADM अपर कलेक्टर शैलेंद्र सिंह सोलंकी ने रक्तदान कर मानवता का परिचय दिया
ब्लड की आवश्यकता की सूचना का प्रचार प्रसार करने में समाजसेवी पत्रकार व भाजयुमो नेता धीरज नवानी का एहम योगदान रहा उन्हें भी साधुवाद