- पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने वर्चुअली आयोजित प्रेस वार्ता में दी जानकारी
बुरहानपुर(पॉलिटिकल रिपोर्टर) जलशक्ति से जलजीवन मिशन के तहत बुरहानपुर जिले के दो विकासखंड की 167 ग्राम पंचायतों के 256 गांव का पानी एप्प तैयार किया गया इस एप्प का 11 मई को मप्र के महामहिम राज्यपाल मंगु भाई पटेल वर्चुअली लोकार्पण करेंगे लोकार्पण कार्यक्रम स्थानीय इंदिरा कॉलोनी स्थित स्व परमानंदजी गोविंदजीवाला ऑडिटोरियम में समारोहपूर्वक होगा समारोह में प्रभारी मंत्री प्रेम सिंह पटेल, सांसद ज्ञानेश्वर पाटील, नेपानगर विधायक सुमित्रा कास्डेकर, जिला पंचायत व जनपद के जनप्रतिनिधी व पानी परिवार के सदस्य शामिल होंगे
यह जानकारी पूर्व मंत्री अर्चना चिटनीस व बीजेपी जिलाध्यक्ष मनोज लधवे ने वर्चुअली आयोजित पत्रकार वार्ता में दी पू्र्व मंत्री अर्चना चिटनीस ने जानकारी देते हुए बताया पूर्व में राज्यपाल से मुलाकात कर उन्हें बुरहानपुर जिले की जानकारी खासकर पानी बचाने को लेकर किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई व उन्हें बुरहानपुर पधारने का निमंत्रण दिया गया महामहिम मे फिलहाल पानी एप्प को वर्चुअली लोकार्पण करने की सहमति दी है इसके बाद किसी विशेष मौके पर बुरहानपुर आने का आश्वासन दिया है