रिपोर्टर / दानिश रज़ा खान) बुरहानपुर मे जनजाग्रति संस्था द्वारा सहयोग से राँझन के माध्यम से कमल टाकिज स्थित यादव भवन में शीतल पेय जल प्याऊ का शुभारम्भ किया गया हे जिसमे बुरहानपुर के वरिष्ठ शिक्षक ने रीबन काटकर पियाउ का शुभारंम किया !
प्याऊ शुभारम्भ अवसर पर संस्था के अध्यक्ष डॉ हर्ष वर्मा ने कहा की मेरे अध्यक्षीय कार्यकाल में में ऐसे ही कार्यो को प्रतिपादित कर जनमानस को लाभान्वित करना चाहता हूँ जिससे वास्तव में जनता लाभान्वित हो l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री शहाणे गुरूजी ने कहा की मुझे बहुत ख़ुशी हो रही है की मेरे द्वारा पढाये गये बच्चे आज सामाजिक क्षेत्र में कार्य करजनमानस को लाभ पहुचाने का कार्य कर रहे है l
शीतल पेयजल प्याऊ शुभारम्भ अवसर पर संस्थापक अध्यक्ष महेंद्र जैन कहा की पिछले कई वर्षो से हमारी संस्था ऐसे ही कार्यो के माध्यम से जनमानस को लाभ पंहुचा रही है l आज जो प्याऊ का शुभारम्भ हुआ है l बुरहानपुर शहर की जनता से निवेदन है की अन्य लोग भी जगह जगह भीषण गर्मी में प्याऊ खोलने के साथ साथ मूक प्राणियों के लिए भी जल की व्यवस्था करे क्योकि यह एक पुनीत कार्य है l भीषण गर्मी में जल मानव प्राणी के साथ साथ मूक प्राणियों के लिए अमृत का कार्य करती है l उपरोक्त जानकारी संस्था सचिव नरेश सुखवानी ने दी