(रिपोर्टर /दानिश रज़ा खान)
बुरहानपुर के जाने मने मेट्रो हॉस्पिटल के युवा संचलक डॉक्टर सय्यद नदीम को इंडियन मैडिकल एसोसिएशन (IMA) ने अधयक्ष पद से नवाज़ा हे डॉक्टरों की भरोसे मंद संस्था इंडियन मैडिकल एसोसिएशन (IMA) ने इस बार (2022-23) के लिए बुरहानपुर के युवा डॉक्टर सय्यद नदीम जिला अधयक्ष पद के लिए चुना हे
आप को बतादे की इस बार युवा डॉक्टरो के हाथो में इंडियन मैडिकल एसोसिएशन (IMA) ने अपनी कमान सोंफी हे ; वही संस्था इंडियन मैडिकल एसोसिएशन (IMA) को इन युवा दौलतरो पर भरोसा हे की ये अपनी ज़िम्मेदारी अपने कर्तव्य से निभाएगे इस लिए इस बार युवाओ के हाथो में कमान सोंफी हे
इंडियन मैडिकल एसोसिएशन (IMA) ने जिला अध्यक्ष डॉक्टर सय्यद नदीम को बनाया हे , बात करे उनके संगठन की तो
अध्यक्ष डॉटर सय्यद नदीम को बनाया गया हे
सचिव प्रशांत कुयते को बनाया गया हे
उपाध्यक्ष डॉक्टर आबिद सय्यद, डॉक्टर मुफ़ज़्ज़ल बोहरा, और प्रसन्ना तरस, को बनाया हे
संयुक्त सचिव डॉक्टर दीपक देवरे व डॉक्टर शिवभानु सोलंकी को बनाया गया हे
तो वही कोषाध्यक्ष डॉक्टर सुनील पाटिल को बनाया गया हे