( रिपोर्टर / दानिश रज़ा खान ) मध्य्प्रदेस के बुरहानपुर में आज युवक कांग्रेस की राष्ट्रिय प्रवक्ता पराग शर्मा ने एक पत्रकार वार्ता को संभोदित किया जिसमे उन्होंने BNC News से चर्चा कर बताया की भारतीय युवा कोंग्रेस ने राहुल गांधी की सोच के तहत और भारतीय युवा कोंग्रेस के वरिष्ट नेताओ के निर्देश पर हम एक एसे टैलेंट को खोजने निकले हे जो अपनी बात को जनता के सामने प्रखरता से रख सकें राष्टीय पर्वक्ता ने कहा की इस प्रतियोगिता लीऐ हमने 18 से 35 साल के युवाओ को भारतीय युवा कोंग्रेस के माध्यम से मंच प्रधान करेगे वही राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा की आप आवेदन करिए हम आप को आप की बात रखने का मोका देगे और आप को सपोर्ट करेगे वही ज़िला स्तरीय के लिए जो हमारी प्रतियोगिता 1 जून से शुरू होजाएगी और 31 जुलाई तक रहेगी वही 31 मई तक आवेदन मंगवाए जाएगे वही 1 अगस्त से लेकर 20 सितम्बर तक प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता रहेगी जोकि ज़ोन वाइस रहेगी पिछली बार ये प्रतियोगिता भोपाल मे एक ही बार कंडक्ट की गई थी इस बार ये प्रतियोगिता ज़ोन वाईस आयोजित रहेगी और 30 सितम्बर 1 अक्तूबर 2 अक्तूबर यानि की गांधी जयंती पर इस प्रतियोगिता का ग्रैंड फिनाले दिल्ली मे रखा जाएगा
जिसमे रहेगा टैलेट वो बनेगा नेता ; लेना पड़ेगा ये प्रतियोगिता मे हिस्सा
अप्रैल 23, 2022
0