(रिपोर्टर / दानिश रज़ा खान) बुरहानपुर। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत बुरहानपुर के शाहपुर में आयोजित स्वास्थ्य शिविर का सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री अर्चना चिटनिस ने शुभारंभ किया। इस अवसर पर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने अपने विचार रखें। शिविर में जिले के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा हजारों की संख्या में मरीजों की जांच कर उचित उपचार किया गया। रोगियों ने इसका बढ़-चढ़कर लाभ उठाया।
पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की प्रतिबद्धता है प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा नेटवर्क को ज्यादा से ज्यादा मजबूती प्रदान करना ताकि गरीब और निर्बल को सुलभ और बेहतर स्वास्थ्य सेवा प्रदान किया जा सके। चिटनिस ने कहा कि सरकार सभी लोगों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा रही है। उन्हें दवा भी उपलब्ध करा रही है, सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है, जो भी गंभीर बीमारी से पीड़ित है। उनके आयुष्मान कार्ड के जरिए 5 लाख रुपए तक का मुफ्त इलाज कराया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य मेले के बारे में जानकारी दी। साथ ही आयुष्मान कार्ड धारकों को मिलने वाली सभी स्वास्थ्य सेवाओं के बारे में अवगत भी कराया।
स्वास्थ्य सेवाओं को एकीकृत करते हुए सभी स्वास्थ्य सेवाओं के अलग अलग स्टाल लगाए गए। जिसमें फिजिशियन, आर्थो, डेंटिस्ट, आई केयर, डिजिशियन, आयुर्वेदिक, एलोपैथिक, होम्योपैथिक समेत विभिन्न सेवाओं की ओपीडी के स्टॉल लगाकर लोगों को सेवाओं का लाभ दिया गया। इस दौरान आयुष्मान कार्ड एवं हेल्थ कार्ड भी बनाए गए।
वही पूर्व मंत्री अर्चना चिटनिस ने कहा कि स्वास्थ्य मेले के साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर एवं फोफनार में कमियों को दूर किया जाए। शाहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गत 2 वर्षों से बंद पड़ी एक्स-रे मशीन को तुरंत शुरू किया जाए। इतने लंबे समय से बंद पड़ी मशीन के लिए जिम्मेदारों पर कार्यवाही की करें।
वही चिटनिस ने स्वास्थ्य मेले में सभी व्यवस्थाओं एवं स्टालों का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरी सुधार हेतु कहा। उन्होंने कहा कि सरकार की मनसा के अनुरूप सभी विभाग अपने अपने दायित्वों का पालन करें एवं समस्त स्वास्थ्य सुविधाओं को जन जन तक पहुंचाना सुनिश्चित करें। उन्होंने लगे हुए प्रत्येक स्टाल का निरीक्षण किया तथा जनसुविधा की दृष्टि से लगाए गए स्टाल से लाभ लेने वाले व्यक्तियों से भी वार्तालाप कर सुविधाओं का फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने कहा स्वास्थ्य कार्ड, गोल्डन कार्ड, डिजिटल हेल्थ आईडी , मातृत्व परामर्श एवं स्वास्थ्य लाभ समेत सभी आवश्यक सुविधाओं को लोगों के लिए उपलब्ध किया जाए।