google.com, pub-7060990374677024, DIRECT, f08c47fec0942fa0 एक सप्ताह में पकडाए तुकईथड में सराफा दुकान में चोरी करने वाले आरोपी SP राहुल कुमार ने कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता में किया खुलासा
Type Here to Get Search Results !

एक सप्ताह में पकडाए तुकईथड में सराफा दुकान में चोरी करने वाले आरोपी SP राहुल कुमार ने कंट्रोल रूम में प्रेस वार्ता में किया खुलासा

Top Post Ad


बुरहानपुर(क्राईम रिपोर्टर) बुरहानपुर के खकनार थाना क्षेत्र के तुकईथड गांव में एक सप्ताह पहले सराफा दुकान में लाखो रूपए के सोने चांदी की चोरी की वारदात का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है स्थानीय पुलिस कंट्रोल रूम में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में एसपी राहुल कुमार ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया तुकईथड के अन्नापुर्णा ज्वलर्स में 22 जनवरी की रात बदमाशों ने दुकान का शटर उचका कर व तिजोरी तोड कर सोना चांदी नकदी ले उडे थे घटना के बाद पुलिस ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले पुलिस ने अपने खबरिया नेटवर्क की मदद ली तो पता चला कि नेपानगर थाना क्षेत्र के गोलखेडा निवासी दादू उर्फ रामकिशन का यहां मूवमेंट हुआ था पुलिस ने संदिग्धों को पकडा सायबर सेल की मदद से उनके मोबाईल कॉल डिटेल व लोकेशन ट्रेस की पुलिस को जानकारी मिली कि गोलखेडा निवासी दादू के घर कुछ बाहर के लोग आए हुए थे और वारदात वाले दिन यह ऑटो रिक्शा से गए थे । इसी आधार पर पुलिस व्दारा पता करने पर ज्ञात हुआ कि दादु की दुसरी पत्नी धार जिले के बाग-टांडा क्षेत्र की है । पुलिस व्दारा धार जिले के बाग थाना क्षेत्र अंतर्गत नाहवेल गाँव में दबिश दी गई। जिसमें आरोपी दादु उर्फ रामकिशन व नवलसिंह पिता छेतु भील उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल को गिरफ्तार कर आरोपी दादु से 03 किलो 682 ग्राम चाँदी, 10 ग्राम सोने के आभूषण, दस हजार रूपये नगदी व नवलसिंह से 3 किलो 90 ग्राम चाँदी, दस हजार रूपये नगदी जप्त किये गये । आरोपियो से कड़ी पुछताछ करने पर साथी कुन्दु पिता मोठिया भील निवासी नरवाली थाना टांडा जिला धार, कमलेश पिता जुवानसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल, रेमा पिता जुवानसिंह भील उम्र 30 वर्ष निवासी नाहवेल के साथ वारदात करना स्वीकार किया व चोरी के चाँदी के जेवरात *रोहित सोनी पिता दिलीप सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी पारा थाना कोतवाली जिला झाबुआ* को बेचना बताया । पुलिस द्वारा रोहित सोनी को गिरफ्तार कर 06 किलो 110 ग्राम चाँदी के आभूषण जप्त किया गया । आरोपीगणो से कुल करीबन 13 कि.ग्रा. चाँदी, 10 ग्राम सोना बीस हजार रूपये कुल किमती करीब 10 लाख रूपये का मश्रुका बरामद किया गया। पुलिस द्वारा शेष 3 आरोपियो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है । 
यह है आरोपी

(1)दादु उर्फ रामकिशन पिता मुंसी कोरकू उम्र 35 वर्ष निवासी गोलखेड़ा थाना नेपानगर 

(2)नवलसिंह पिता छेतु भील उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल, धार

(3)कुन्दु पिता मोठिया भील निवासी नरवाली थाना टांडा जिला धार, 

(4)कमलेश पिता जुवानसिंह उम्र 35 वर्ष निवासी नाहवेल, जिला धार

(5)रेमा पिता जुवानसिंह भील उम्र 30 वर्ष निवासी नाहवेल धार

(6)रोहित सोनी पिता दिलीप सोनी उम्र 26 वर्ष निवासी पारा थाना कोतवाली जिला झाबुआ
इनकी रही सराहनीय भूमिका
थाना प्रभारी के.पी. धुर्वे, सउनि शंकर लोने, सउनि प्रेमलाल पाल, कार्य. प्रआर राजेश साईचर, कार्य. प्रआर सचिन, कार्य. प्र.आर. निखलेश, आर. दिपांशु पटेल, आर. संदीप कास्डेकर, आर. कमल गुर्जर, आर. अक्षय दुबे, म.आर. मीना मोरे आर. दुर्गेश पटेल (सायबर सेल), आर. मनोज (सायबर सेल) का प्रशंसनीय योगदान रहा।

Below Post Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Translate

Hollywood Movies