(बुरहानपुर ब्यूरो :- दानिश रज़ा खान) आज दिनांक 11 नवंबर को कैरियर एकेडमी एंड ट्रेनिंग सेंटर के डायरैक्टर नौशाद अली अंसारी जी के एक्डमी के माध्यम से बुरहानपुर जिले की हकीमिया स्कूल में मौलाना आजाद की यौमे पैदाइश मानकर खिराजे अकीदत पैश की गई इस मौके पर संस्था के प्राचार्य अफरोज आलम साहब ,,, मौलाना आज़ाद एकता समिति जिला अध्यक्ष नौशाद अली अंसारी ,,,डॉक्टर जलील साहब ,, एनसीसी ऑफिसर तफ्जील मुफ्ती वा सभी टीचर स्टॉफ मोजूद रहे ।। साथ ही साथ 200 से अधिक छात्र ने प्रोग्राम के माध्यम से मौलाना आजाद की ज़िंदगी की दास्तान को समझा और सभी ने खिराजे अकीदत पैश की
बुरहानपुर में धूमधाम से मनाया गया मौलाना आजाद की जयंती
नवंबर 11, 2021
0
Tags