अक्सर देखने मे आता हे की लड़के ने कीसी भी लड़की को ब्लेकमेल करता हे लेकिन यहाँ प्र तो लड़का ही नहीं बल्कि नाबालिग लड़के से टीचर ने संबंध बनती रही
अमेरिका के फ्लोरिडा में रहने वाली 41 साल की हेरी क्लैवी नाम एक टीचर ने बेहद संगीन अपराध किया है। आरोप है कि हेरी ने एक 15 साल के छात्र के साथ संबंध बनाया है। इससे भी ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि इस संबंध के बाद वो प्रेग्नेंट हो गई हैं। अभी वो 8 महीने की गर्भवती हुई हैं और पुलिस ने उसे इस अपराध के लिए गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद इस मामले की जांच की जा रही है।
बच्चे ने लिया टीचर का साइड
शिक्षक पर नाबालिग बच्चे से संबंध बनाने का आरोप तो है ही इसके अलावा उसपर स्कूल में बंदूक लाने का भी आरोप लगा है। इस अपराध के जुर्म में बीते शुक्रवार को हेरी को गिरफ्तार किया गया। उधर, इस मामले में बच्चे ने टीचर पर किसी भी तरह का आरोप लगाने को तैयार नही है और वो पुलिस की जांच में सहयोग भी नहीं कर रहा है। उसका कहना है कि वो पीड़ित नहीं है और उसका रेप नहीं हुआ है।फ्लोरिडा पुलिस के प्रवक्ता ने कहा कि फ्लोरिडा में नाबालिग संबंध बनाने के लिए सहमति नहीं दे सकता है।
8 महीने की प्रेग्नेंट है महिला
नाबालिग छात्र के स्कूल के दोस्तों ने पुलिस को बताया कि छात्र के फोन में टीचर और उसके अश्लील वीडियोज और फोटोज भी देखे थे। पुलिस ने बताया कि हेरी 8 महीने की प्रेग्नेंट हैं मगर वो इस बात की पुख्ता जानकारी नहीं दे सकते कि वो बच्चा किसका है। उधर, मियामी डेड काउंटी पब्लिक स्कूल का कहना है कि हेरी मार्च से स्कूल नहीं आ रही हैं, उन्हें स्कूल के एक दूसरे सेंटर में काम करने के लिए भेज दिया गया था। आपको बता दें कि हेरी अभी जेल में हैं और उन्हें बॉन्ड के 14 लाख रुपये भरने के बाद ही बेल मिलेगी।